मथुरा: उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में यमुना एक्सप्रेस-वे पर घने कोहरे की वजह से आठ बस और तीन कार आपस में भिड़ गईं। टक्कर होते ही गाड़ियों में आग लग गई। हादसे में बीजेपी नेता सहित 13 लोगों की जलकर मौत हो गई, जबकि 70 लोग घायल हैं। पुलिस मृतकों के अंग 17 पॉलिथीन बैग में भरकर ले गई है। अब डीएनए टेस्ट से इनकी पहचान की जाएगी।
यह भीषण सड़क हादसा थाना बलदेव क्षेत्र में माइलस्टोन 127 पर हुआ। पुलिस, फायर ब्रिगेड और एसडीआरएफ के 50 जवानों और 9 थानों की पुलिस ने 6 घंटे में रेस्क्यू ऑपरेशन पूरा किया। हादसे के चलते एक्सप्रेस-वे पर 3 किमी लंबा जाम लग गया था। हादसे की मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दे दिए गए हैं। एडीएम प्रशासन अमरेश जांच का नेतृत्व करेंगे।

रेस्क्यू एक घंटे लेट शुरू होने का आरोप
टक्कर के बाद राहगीरों ने पुलिस को फोन कर सूचना दी। पुलिस के पहुंचने से पहले आस-पास के लोग मौके पर पहुंच गए। प्रत्यक्षदर्शी भगवान दास ने बताया कि टक्कर के बाद ऐसा लगा, जैसे बम फटा हो। लोग बसों के शीशे तोड़कर बाहर कूद रहे थे। थोड़ी देर में बसें जलकर राख हो गईं। हमने बस से 8-9 शव निकालें। आरोप है कि रेस्क्यू ऑपरेशन लगभग एक घंटे बाद शुरू हुआ।
वहीं, पोस्टमार्टम हाउस पहुंचकर कमिश्नर शैलेंद्र कुमार सिंह और डीआईजी शैलेश कुमार पांडे ने मृतकों के परिजनों से मुलाकात की। उन्होंने हादसे के बारे में विस्तार से जानकारी ली। बता दें कि घायलों को 11 एंबुलेंस से मथुरा जिला अस्पताल और वृंदावन संयुक्त जिला अस्पताल भेजा गया। गंभीर घायलों को आगरा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। बसों से पुलिस ने खरोच-खरोच कर शवों को उठाया।
कैसे हुआ हादसा?
एक्सप्रेस-वे पर घना कोहरा था। माइलस्टोन 127 पर अचानक स्लीपर बस के सामने धुंध आ गई। इसके चलते ड्राइवर ने ब्रेक मारकर स्पीड धीमी की। इसके बाद पीछे चल रही सात बसें और तीन कार आकर भिड़ गईं। टक्कर से एसी बस में आग लग गई। लोगों को भागने तक का मौका नहीं मिला।
हादसे की जांच के लिए टीम का गठन
इस हादसे की जांच के लिए चार सदस्यीय टीम का गठन किया गया है। ADM प्रशासन टीम का नेतृत्व करेंगे। उनके अलावा एसपी देहात, अधिशासी अभियंता PWD और ARTO प्रवर्तन को भी टीम में शामिल किया गया है। टीम 48 घंटे में अपनी रिपोर्ट प्रशासन को सौंपेगी।
पीएम मोदी ने हादसे पर जताया दु:ख
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हादसे पर दु:ख जताया है। उन्होंने हादसे में घायल लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है। प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष (PMNRF) से मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख रुपये और घायलों को 50-50 हजार रुपये देने का ऐलान किया गया है।
हेल्पलाइन नंबर जारी
इससे पहले जिला प्रशासन ने हेल्पलाइन नंबर जारी किए। लोग किसी भी समस्या या जानकारी के लिए अपर जिलाधिकारी वित्त और राजस्व डॉ. पंकज कुमार वर्मा के मोबाइल नंबर 9454417583 पर फोन कर सकते हैं। इसके अलावा एसपी ग्रामीण सुरेश चंद्र रावत के मोबाइल नंबर 9454401103 पर संपर्क किया जा सकता है।
कंट्रोल रूम मथुरा- 0565 2403200
जिलाधिकारी मथुरा- 9454417512
तीन शवों की हुई पहचान
एसएसपी श्लोक कुमार ने बताया कि मौके से कुछ शव मिलें, जिन्हें पोस्टमॉर्टम हाउस लाया गया। जो मलबा और शवों के अवशेष मिले, उन्हें मोर्चरी लाया गया। यहां डॉक्टर्स की जांच में 13 लोगों के शव होने की पुष्टि हुई है। इसमें से 3 शवों की पहचान आजमगढ़ निवासी रामपाल, गोंडा निवासी सुल्तान, प्रयागराज के मुद्दीनपुर, थाना सराय ममरेज निवासी अखिलेंद्र के रूप में हुई है। बाकी शवों का DNA कराया जाएगा।
#WATCH | Mathura, UP | On multi-vehicle collision at Yamuna Expressway, SSP Mathura, Shlok Kumar says, "A major and unfortunate incident occurred today, involving a collision between 8 buses and 3 smaller vehicles, which then caught fire. Several bodies were recovered from the… https://t.co/rY3aYoRrWW pic.twitter.com/zTa6bbKabu
— ANI (@ANI) December 16, 2025
जानकारी के अनुसार, अखिलेंद्र प्रतापपुर के रहने वाले भाजपा नेता बताए जा रहे हैं। उन्हें समर्थक राजू यादव के नाम से भी जानते थे।