South Indian Actors: बॉलीवुड एक्टर सलमान खान की फिल्म ‘सिकंदर’ ईद के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। इस फिल्म में जहां कई बॉलीवुड के कलाकार हैं तो वहीं, चार नामी दक्षिण भारतीय फिल्मों के कलाकार भी नजर आएंगे। यह पहली बार नहीं है कि जब किसी हिंदी फिल्म में एक से अधिक साउथ फिल्मों के एक्टर्स नजर आए हों। पहले भी कई बॉलीवुड फिल्मों में अपनी अदाकारी का जादू दक्षिण भारतीय कलाकारों ने चलाया है।
सलमान खान की ‘सिकंदर’ में दक्षिण भारतीय फिल्मों के जाने-माने कलाकार काम कर रहे हैं। इसमें काजल अग्रवाल, रश्मिका मंदाना, किशोर और सत्यराज शामिल हैं। रश्मिका मंदाना और काजल अग्रवाल साउथ की सबसे चर्चित अभिनेत्रियां हैं। वहीं, साउथ फिल्म ‘बाहुबली’ में कटप्पा का किरदार निभाकर पैन इंडिया में मशहूर हुए सत्यराज भी एक अहम किरदार सलमान की ‘सिकंदर’ में करेंगे। वहीं, साउथ के एक नामी एक्टर किशोर भी फिल्म का हिस्सा हैं, यह कलाकार दक्षिण भारतीय फिल्मों में अपनी वर्सटाइल एक्टिंग के लिए जाना जाता है। इस फिल्म को एआर मुरुगादॉस ने निर्देशित किया है।
फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’
साल 2023 में रिलीज हुई सलमान खान की ही फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ में भी वेंकटेश, और जगतपति बाबू जैसे नामी दक्षिण भारतीय कलाकार नजर आए। फिल्म को फरहाद शामजी ने निर्देशित किया था। इस फिल्म में कहानी दिल्ली से शुरू होकर तेलगांना तक पहुंचती है।
चेन्नई एक्सप्रेस
रोहित शेट्टी निर्देशित फिल्म ‘चेन्नई एक्सप्रेस(2013)’ में शाहरुख खान ने मुंबई में रह रहे चालीस वर्षीय आदमी राहुल का किरदार किया। वहीं, दीपिका पादुकोण ने एक दक्षिण भारतीय लड़की का रोल किया। इस फिल्म में भी सत्यराज, योगी बाबू, दिल्ली गणेशन जैसे दक्षिण भारतीय फिल्मों के कलाकार नजर आए। सत्यराज ने तो दीपिका पादुकोण के किरदार मीनमा के पिता का रोल किया था। वहीं चर्चित दक्षिण भारतीय अभिनेत्री प्रियामणि ने फिल्म में एक स्पेशल डांस नंबर किया था।
जवान
साल 2023 में शाहरुख खान की हिट फिल्म ‘जवान’ में भी विलेन के रोल में विजय सेतुपति नजर आए। वहीं शाहरुख के किरदार के अपोजिट नयनतारा दिखीं। इसके अलावा प्रियामणि ने भी एक अहम किरदार निभाया है। फिल्म के निर्देशक एटली थे। फिल्म ‘जवान’ में नजर आए विजय, नयनतारा और प्रियामणि तीनों ही दक्षिण भारतीय फिल्मों के उम्दा कलाकार हैं। विजय सेतुपति तो साउथ की फिल्मों में मुख्य भूमिकाएं निभाते हैं।
शिवा
सन् 1990 में रामगोपाल वर्मा निर्देशित ‘शिवा’ में नागार्जुन, अमला और रघुवरण जैसे दक्षिण भारतीय कलाकारों को दर्शकों ने पसंद किया। फिल्म पूरी तरह से इनके ही किरदारों के आसपास घूमती है। फिल्म में परेश रावल भी एक अहम किरदार में दिखे थे।