नई दिल्ली: लोकसभा में बुधवार को वक्फ संशोधन विधेयक 2025 पेश होगा। केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू प्रश्नकाल के बाद दोपहर 12 बजे इसे सदन में चर्चा के लिए पेश करेंगे। स्पीकर ओम बिरला ने बिल पर चर्चा के लिए आठ घंटे का समय तय किया है। इसमें से एनडीए को चार घंटे 40 मिनट दिए गए हैं, बाकी समय विपक्ष को मिला है।
चंद्रबाबू नायडू की तेलुगु देशम पार्टी (TDP) और नीतीश कुमार की जनता दल यूनाइटेड (JDU) ने बिल को समर्थन देने का ऐलान किया है। दोनों पार्टियों ने अपने सभी सांसदों को सदन में मौजूद रहने के लिए व्हिप भी जारी किया है। दूसरी ओर, विपक्ष बिल के विरोध में है। मामले में तमिलनाडु की AIADMK, नवीन पटनायक की बीजू जनता दल और के चंद्रशेखर राव की भारत राष्ट्र समिति जैसी न्यूट्रल पार्टियां भी विपक्ष के साथ हैं।
बीते दिन I.N.D.I.A ब्लॉक के दलों ने संसद भवन में बैठक करके बिल पर अपनी रणनीति को लेकर चर्चा की। विपक्ष ने चर्चा का समय बढ़ाकर 12 घंटे करने की मांग भी की है। जिस पर किरेन रिजिजू ने कहा है कि चर्चा का समय बढ़ाया जा सकता है। देश भी जानना चाहता है कि किस पार्टी का क्या स्टैंड है।
सत्ता पक्ष और विपक्षी सांसदों की बैठक
वक्फ संशोधन बिल पेश होने से पहले संसद भवन में सत्ता पक्ष के सांसदों की मीटिंग हुई। ये बैठक संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू के ऑफिस में हुई। इधर, विपक्ष के नेता (LoP) राहुल गांधी ने कांग्रेस सांसदों की बैठक ली। रिजिजू ने कहा कि हम सोच समझकर वक्फ संशोधन बिल ला रहे हैं। आज ऐतिहासिक दिन है। कुछ लोग ही बिल का विरोध कर रहे, पूरा देश साथ है। विपक्ष तर्क के साथ इसका विरोध करे। किरेन रिजिजू मुसलमान वक्फ अधिनियम, 1923 को निरस्त करने वाले विधेयक पर विचार करने का भी प्रस्ताव रखेंगे।
कांग्रेस सांसद काले कपड़े पहनकर संसद पहुंचे
कांग्रेस सांसद इमरान प्रतापगढ़ी काले कपड़े पहनकर संसद पहुंचे। वे एक तख्ती लिए हुए थे- रिजेक्ट वक्फ बिल (वक्फ बिल को खारिज करते हैं)। कांग्रेस समेत कई विपक्षी पार्टियां वक्फ संशोधन बिल का विरोध कर रही हैं।
केंद्रीय मंत्री बोले- केवल बड़े जमींदार बिल के विरोध में
केंद्रीय मंत्री जॉर्ज कुरियन ने कहा कि ये बहुत पारदर्शी बिल है। यह जमीन और संपत्ति से जुड़ा है। सभी समुदाय इसका समर्थन कर रहे हैं। हम देख रहे हैं कि गरीब मुस्लिम और मिडिल क्लास बिल के समर्थन में हैं। केवल बड़े जमींदार बिल का विरोध कर रहे हैं।
वकील विष्णु शंकर जैन बोले- वक्फ संशोधन बिल एक कदम आगे
वाराणसी में एडवोकेट विष्णु शंकर जैन ने कहा कि वक्फ संशोधन बिल को काफी सलाह-मशविरे और सुझावों के बाद लाया गया है। वक्फ के कॉन्सैप्ट में ही संशोधन हो चुका है। बिल में कई तरह के चैक एंड बैलेंस लाए गए हैं। यह संशोधन एक कदम आगे है, लेकिन यह पूर्ण नहीं है, इसमें कुछ खामियां हैं, इसलिए बिल को जेपीसी में ले गए। विष्णु शंकर जैन ज्ञानवापी मस्जिद मामले में हिंदू पक्ष की तरफ से पैरवी कर रहे हैं।