उत्तर प्रदेश, देश-दुनिया, राजनीति

ममता बनर्जी की ‘मृत्यु कुंभ’ वाले बयान पर भड़के दोनों डिप्‍टी सीएम, बोले- ये TMC के अंत का संदेश है

ममता बनर्जी की 'मृत्यु कुंभ' वाले बयान पर भड़के दोनों डिप्‍टी सीएम, बोले- ये TMC के अंत का संदेश है

प्रयागराज: संगम नगरी में चल रहे महाकुंभ पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि यह महाकुंभ ‘मृत्युकुंभ’ में बदल गया है। इस पर प्रदेश के दोनों डिप्‍टी सीएम ने निशाना साधते हुए कहा कि पश्चिम बंगाल में अब तृणमूल कांग्रेस (TMC) के अंत का संदेश है।

उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि ये करोड़ों हिंदुओं का अपमान है। ये भारतीय संस्कृति के प्रति श्रद्धा रखने वालों का अनादर है। महाकुंभ को ‘मृत्यु कुंभ’ कहना TMC के अंत का संदेश है। आने वाले चुनाव में उन्हें इसकी सजा मिलेगी। उनको देश के लोगों से माफी मांगनी चाहिए।

जनता जवाब देगी, ममता बनर्जी का सूपड़ा साफ हो जाएगा: ब्रजेश पाठक

वहीं, डिप्‍टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा कि ममता बनर्जी जी का बयान बहुत निंदनीय है। जितनी भी निंदा की जाए वो कम है। केवल तुष्टीकरण की राजनीति के तहत मुस्लिमों को खुश को करने के लिए विपक्षी नेता बयानबाजी कर रहे हैं। समय आने पर जनता इसका मुंहतोड़ जवाब देगी। पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी का सूपड़ा साफ हो जाएगा।

सीएम ममता बनर्जी ने कही थी ये बात

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि यह महाकुंभ ‘मृत्युकुंभ’ में बदल गया है। मैं महाकुंभ का और पवित्र गंगा मां का सम्मान करती हूं। उन्होंने कहा कि महाकुंभ के लिए कोई प्लानिंग नहीं की गई है। भगदड़ में कई लोग मारे गए, लेकिन उनके बारे में कुछ पता नहीं चल रहा है। कई लोग मिले ही नहीं। ममता ने कहा कि महाकुंभ में अमीरों और वीआईपी लोगों के लिए 1 लाख रुपए तक के टेंट मौजूद हैं। गरीबों के लिए कोई व्यवस्था नहीं है। मेले में भगदड़ की स्थिति आम है, लेकिन व्यवस्था करना जरूरी है। आपने (यूपी सरकार) क्या योजना बनाई है? ममता बनर्जी ने यह बयान विधानसभा में बजट सत्र के दौरान दिया।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *