मनोरंजन, सोशल मीडिया

Malaika Arora: 52 की उम्र में अश्लील डांस पर ट्रोल हुईं एक्ट्रेस, सॉंग के बोल पर भी उठे सवाल

Malaika Arora: 52 की उम्र में अश्लील डांस पर ट्रोल हुईं एक्ट्रेस, म्यूजिक वीडियो के बोल पर भी उठे सवाल

Malaika Arora:  मलाइका अरोड़ा को हाल ही में आई फिल्म थामा में आइटम सॉन्ग में देखा गया था. एक्ट्रेस ने काफी लंबे समय बाद पर्दे पर वापसी की. अब वो हनी सिंह के लेटेस्ट म्यूजिक वीडियो चिलगम में नजर आने वाली हैं. ये गाना आज, आठ नवंबर को 11 बजे रिलीज होने जा रहा है. बीते शुक्रवार को सिंगर ने इसका टीजर लॉन्च किया था जिसकी वजह से मलाइका अरोड़ा ट्रोल्स के निशाने पर आ गई है. इस म्यूजिक वीडियो के टीजर में एक्ट्रेस के डांस को नेटिजेंस ने अश्लील बताते हुए जमकर उनकी क्लास लगाई है.

हनी सिंह के अपकमिंग गाने चिलगम में मलाइका अरोड़ा आइटम सॉन्ग पर डांस करते दिख रही हैं, लेकिन उनके डांस मूव्स नेटिजेंस को कुछ खास पसंद नहीं आए हैं. लोगों ने इस गाने के बोल पर सवाल उठाते हुए मलाइका के डांस मूव्स को अश्लील बता डाला है. सिंगर का ये गाना चिलगम उनके म्यूजिक एल्बम 51डेज का हिस्सा है.

अश्लील डांस पर ट्रोल हुईं मलाइका अरोड़ा

गाने के टीजर में मलाइका अरोड़ा लैदर पैंट्स पहने बोहो लुक में नजर आ रही हैं. उन्होंने काफी एनर्जेटिक डांस किया है और सिजलिंग लुक से खूब सुर्खियां भी बटोरी हैं. लेकिन उनके कुछ डांस मूव्स पर लोगों ने आपत्ति जताते हुए इसे फूहड़ता कह डाला है. सोशल मीडिया पर कुछ लोगों ने इसमें मलाइका के डांस पर निशाना साधते हुए कहा कि वो 52 साल की उम्र में ये सब करते हुए अच्छी नहीं लगती हैं.

इसके साथ ही हनी सिंह के म्यूजिक वीडियो के बोल पर भी सवाल उठ रहे हैं. चिलगम के बोल और इसका वीडियो काफी विवादास्पद है. अब ये देखने दिलचस्प होगा कि गाने के टीजर को ऐसा रिएक्शन मिला है, तो गाने को रिलीज होने के बाद इसे दर्शकों का कैसा रिस्पांस मिलेगा.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *