Home Remedies for Strong Hairs: मजबूत और घने बालों के लिए नियमित रूप से उनकी साफ-सफाई बेहद जरूरी है. बालों को साफ न करने की वजह से कई समस्याएं जैसे बालों का झड़ना, रूखापन, डैंड्रफ और गंदगी आदि शुरु हो जाती है. बालों की साफ-सफाई के लिए सही प्रोडक्ट को चुनना आज के दौर में बेहद कठिन हो गया है.
ऐसे में अगर आप भी अपने बालों के स्वास्थ्य और उनकी साफ-सफाई को लेकर चिंतित हैं तो यह खबर आपके लिए है. आप अपने बालों के लिए बेहद फायदेमंद हेयर पैक घर पर आसानी से तैयार कर सकती हैं तो आइए जानते हैं चावल के पानी और ग्रीन टी के इस्तेमाल से आसानी से घर पर बनाये जा सकने वाले खास हेयर पैक के बारे में और इसे घर पर तैयार करने के तरीके के बारे में.
चावल के पानी और ग्रीन टी से बना हेयर पैक
चावल के पानी और ग्रीन टी के इस्तेमाल से आप बालों के लिए फायदेमंद हेयर पैक घर पर आसानी से तैयार कर सकते हैं. अगर आपको ड्राई बालों और कमजोर बालों की समस्या से छुटकारा पाना है तो इस हेयर पैक का इस्तेमाल आपके लिए बेहद फायदेमंद होगा.
चावल के पानी और ग्रीन टी से बना यह हेयर पैक बालों की साफ-सफाई के अलावा बालों के झड़ने की समस्या दूर करने में भी मदद करती है. बालों के विकास के लिए ग्रीन टी और चावल के पानी से बना ये हेयर पैक उपयोगी माना जाता है. इसके अलावा इसमें उचित मात्रा में इनोसिटोल भी पाया जाता है जो बालों को होने वाले नुकसान से बचाता है.
हेयर मास्क बनाने का तरीका
अगर आप अपने बालों को लंबा और खूबसूरत बनाना चाहती है तो आप ग्रीन टी और चावल के पानी का इस्तेमाल कर सकती हैं. इस हेयर मास्क को बनाने के लिए सबसे पहले आप एक कप ग्रीन टी बनाएं और इसे ठंडा होने के लिए रख दें. उसके बाद इसमें चावल का पानी और एलोवेरा जेल डालकर उसे अच्छे से मिक्स कर दें. फिर तैयार हेयर मास्क को अपने स्कैल्प और बालों पर लगाकर आधे घंटे के लिए छोड़ दें. आखिरी में गुनगुने पानी से बालों को धो लें और जेंटल शैम्पू से उसे साफ करें. इसकी मदद से आपके बाल सिल्की और खूबसूरत दिखने लगेंगे.