-
स्पोर्ट्स स्टेडियम भिनगा में प्रतियोगिता का हुआ आयोजन, जनप्रतिनिधियों एवं जिलाधिकारी ने किया शुभारम्भ
श्रावस्ती: हॉकी के जादूगर पद्मभूषण मेजर ध्यानचंद की जयंती को राष्ट्रीय खेल दिवस के रूप में मनाया जा रहा है। इसी क्रम में जनपद के स्पोर्ट्स स्टेडियम भिनगा में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिला क्रीड़ाधिकारी शिवकुमार यादव द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित जिला पंचायत अध्यक्ष दद्दन मिश्रा, विधायक रामफेरन पाण्डेय, जिलाध्यक्ष भाजपा डॉ. मिश्रीलाल वर्मा, जिलाधिकारी अजय कुमार द्विवेदी, मुख्य विकास अधिकारी शहीद अहमद को पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया गया।
युवाओं को खेलों के प्रति प्रेरित करना उद्देश्य
अध्यक्ष जिला पंचायत ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री के नेतृत्व में मेजर ध्यानचंद की जयंती को राष्ट्रीय खेल दिवस का आयोजन किया जा रहा है, जो सराहनीय है। इससे बच्चों में शिक्षा के साथ-साथ खेल में भी रूचि बढ़ेगी और बच्चों का शारीरिक विकास भी हो सकेगा। जिससे वे अपने जनपद का नाम देश एवं प्रदेश में रोशन कर सकेंगे। वहीं विधायक श्रावस्ती ने कहा कि मनुष्य के जीवन में खेल का बड़ा महत्व है। शासन की प्रेरणा से शिक्षकों को पठन-पाठन के साथ खेल में विशेष ध्यान देकर खेल प्रतिभा को बढ़ाया जा रहा है। जिससे वे शिक्षा के साथ-साथ खेल में भी दक्ष बन सके। जिलाधिकारी अजय कुमार द्विवेदी ने कहा कि इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण प्रतिभाओं को मंच प्रदान करना तथा मेजर ध्यानचंद के योगदान को स्मरण करते हुए युवाओं को खेलों के प्रति प्रेरित करना है।
हॉकी प्रतियोगिता से हुआ कार्यक्रम का शुभारंभ
कार्यक्रम का शुभारंभ हॉकी प्रतियोगिता स्टेडियम हॉकी क्लब एवं सनशाइन इकौना के मध्य हुआ, जिसमें स्टेडियम हॉकी क्लब विजयी हुई, दूसरा मैच अलक्षेन्द्र इंटर कॉलेज एवं बुद्धा हॉकी क्लब जिसमें अलक्षेन्द्र इंटर कॉलेज विजयी रही, फाइनल में अलक्षेन्द्र इंटर कॉलेज एवं स्पोर्ट्स स्टेडियम के मध्य हुआ जिसमें अलक्षेन्द्र इंटर कॉलेज विजयी हुई। वहीं, कबड्डी का मैच में अलक्षेन्द्र इंटर कॉलेज और सनशाइन के मध्य हुआ, जिसमें सनशाइन विजेता रही। अगला मैच स्टेडियम ए ग्रीन और जगतजीत इंटर कॉलेज के मध्य हुआ, जिसमें स्टेडियम ए विजेता हुई। यूपीएस पटना और सनशाइन के मध्य मैच हुआ, जिसमें यूपीएस पटना विजई हुई। अगला मैच सनशाइन एवं स्टार क्लब के मध्य हुआ जिसमें सनशाइन विजेता हुई। वहीं सनशाइन एवं राजकीय श्रम पद्धति सिरसिया के मध्य मैच हुआ, जिसमें राजकीय आश्रम पद्धति विजेता हुई। स्टेडियम ए, यूपीएस पटना राजकीय आश्रम पद्धति एवं स्टेडियम बी, इन सभी टीमों ने सेमीफाइनल में प्रवेश किया।