Mai Khiladi Tu Anari: बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी कुंद्रा ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर अपनी सुपरहिट फिल्म ‘मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी’ की 31वीं सालगिरह मनाई. फिल्म 1994 में रिलीज हुई थी.इस फिल्म में उनकी जोड़ी अक्षय कुमार के साथ नजर आई थी. उन्होंने अपने पोस्ट में फिल्म का सुपरहिट गाना ‘चुरा के दिल मेरा’ का एक वीडियो क्लिप शेयर किया, जो आज भी दर्शकों के दिलों में खास जगह रखता है.
1994 की सबसे हिट फिल्म थी ‘मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी’
इसे समीर मल्कन ने डायरेक्ट किया था, वहीं निर्माण वीनस वर्ल्ड एंटरटेनमेंट ने किया था. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन किया था. फिल्म में दमदार एक्शन और कॉमेडी ने दर्शकों को अपनी ओर खींचा. फिल्म के मुख्य किरदारों में अक्षय कुमार और सैफ अली खान थे, जबकि उनके अपोजिट शिल्पा शेट्टी और रागेश्वरी थीं.
इस फिल्म में अक्षय कुमार का किरदार ‘खिलाड़ी’ उनकी पहचान बन गया. वहीं शिल्पा शेट्टी ने इस फिल्म के जरिए अपनी एक्टिंग और डांसिंग स्किल से दर्शकों का दिल जीता. वहीं शक्ति कपूर, जॉनी लीवर और कादर खान ने सहायक भूमिकाओं में अपनी छाप छोड़ी. यह फिल्म उस साल की सबसे सफल फिल्मों में से एक थी. फिल्म का संगीत अनु मलिक ने दिया था, जिसमें ‘चुराके दिल मेरा’ और ‘पास वो आने लगे जरा जरा’ जैसे गाने काफी हिट हुए थे.