मनोरंजन

Mahavatar Narsimha: बॉलीवुड फिल्मों को धूल चटा रही है महावतार नरसिम्हा, आंकडें जानिए

Mahavatar Narsimha: बॉलीवुड फिल्मों को धूल चटा रही है महावतार नरसिम्हा, आंकडें जानिए

Mahavatar Narsimha BO Collection: ‘महावतार नरसिम्हा’ रुकने का नाम नहीं ले रही है. ये फिल्म हर जगह छाई हुई है. वीकडे हो या वीकेंड ये सब ताबड़तोड़ कमाई कर रही है. वीकेंड में तो इसकी कमाई में खूब उछाल देखने को मिलता है ही मगर वीकडे में भी इसका कोई तोड़ नहीं है. रोजाना ये सैयारा, सन ऑफ सरदार 2 और धड़क 2 के कलेक्शन को मिलाकर उससे ज्यादा कमाई कर रही है. इस फिल्म का क्रेज लोगों में हर दिन के साथ बढ़ता ही जा रहा है.

अब फिल्म का टारगेट 150 करोड़ के क्लब में शामिल होना है और जिस तरह से ये कलेक्शन कर रही है उसे देखकर कहा जा सकता है कि वो आंकड़ा भी अब दूर नहीं है. ‘महावतार नरसिम्हा’ की हर जगह तारीफ हो रही है. जो भी इस फिल्म को देख रहा है वो हर जगह इसकी तारीफ कर रहा है. इसी वजह से इस फिल्म का कलेक्शन इतना बढ़ चुका है. 13वें दिन भी फिल्म ने कमाल दिखाया है. आइए आपको बताते हैं फिल्म ने कितनी कमाई की है.

महावतार नरसिम्हा’ के कलेक्शन पर एक नज़र

‘महावतार नरसिम्हा’ के कलेक्शन की बात करें तो सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक 13वें दिन फिल्म ने 6 करोड़ का कलेक्शन किया है. जिसके बाद टोटल कलेक्शन 112.80 करोड़ हो गया है. इस फिल्म ने पूरे हफ्ते अभी तक 6-8 करोड़ से कम की कमाई नहीं की है. फिल्म ने पहले हफ्ते 44.75 करोड़ का कलेक्शन किया था. उसके बाद शुक्रवार को 7.7 करोड़, शनिवार को 15.4 करोड़, रविवार को 23.1 करोड़, सोमवार को 7.35 करोड़, मंगलवार को 8.5 करोड़ का कलेक्शन किया है. वीकेंड पर देखना होगा ये फिल्म क्या धमाल मचाती है. खास बात ये है कि एक एनिमेटिड फिल्म हर फिल्म पर भारी पड़ रही है. ‘महावतार नरसिम्हा’ के मेकर्स ने इस फ्रेंचाइजी की छह और फिल्मों की अनाउंसमेंट कर दी है. ये छह फिल्में आने वाले सालों में दो साल के गैप पर रिलीज होंगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *