प्रयागराज: संगम नगरी में आयोजि महाकुंभ का गुरुवार (6 फरवरी) को 25वां दिन है। आज सुबह 8 बजे तक 37.97 लाख लोगों ने स्नान किया। 13 जनवरी से अब तक 39.94 करोड़ श्रद्धालु स्नान कर चुके हैं। मौनी अमावस्या की रात (28 जनवरी) संगम पर मची भगदड़ की जांच कर रहे न्यायिक आयोग ने लोगों से जानकारी मांगी है। लोग अपनी जानकारी और शपथ पत्र 10 दिन के अंदर न्यायिक आयोग के लखनऊ में जनपथ मार्केट स्थित सचिवालय के कमरा नंबर 108, ई-मेल mahakumbhcommission@gmail.com और फोन नंबर 0522-2613568 पर दे सकते हैं। बता दें कि महाकुंभ भगदड़ की जांच के लिए 3 सदस्यीय न्यायिक आयोग की टीम बनाई गई है। टीम ने घटना वाली जगह का मौका मुआयना भी किया था।
ATS की रडार पर 10 हजार संदिग्ध
प्रयागराज में महाकुंभ भगदड़ की जांच अब साजिश की ओर मुड़ रही है। उत्तर प्रदेश और केंद्र सरकार की एजेंसियां इसे हादसा नहीं, साजिश मानकर जांच कर रही हैं। प्रदेश में NIA, ATS, STF और LIU के रडार पर 10 हजार से ज्यादा लोग हैं। सबसे अधिक CAA और NRC के प्रदर्शनकारी हैं। इनमें से कई का मूवमेंट महाकुंभ में मिला है।
जांच में ऐसे गैर हिंदू हैं, जिनके सोशल मीडिया अकाउंट पर महाकुंभ को लेकर नेगेटिव कमेंट किए गए। या फिर उन्होंने गूगल और यूट्यूब पर महाकुंभ को बहुत ज्यादा सर्च किया है। इनकी भूमिका की भी जांच ATS और STF कर रही हैं। 18 जेलों में कैद PFI सदस्यों से भी पूछताछ हो रही है।
#WATCH | Chhatarpur, Madhya Pradesh | Bageshwar Dham Chief Dhirendra Krishna Shastri says, "…At present, the arrangements for the Mahakumbh are going on smoothly. Millions of people have reached and the government should especially speed up the arrangements for the upcoming… pic.twitter.com/xWOQqqYr0y
— ANI (@ANI) February 5, 2025
धीरेंद्र शास्त्री बोले- महाकुंभ राजनीति का विषय नहीं
मध्य प्रदेश के छतरपुर में बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा कि महाकुंभ राजनीति नहीं, आस्था का विषय है। यह भारत और उसकी संस्कृति का परिचय है।