लखनऊ: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ मेला लगा हुआ है। यहां लाखों की संख्या में लोग पहुंच रहे हैं। सड़क, रेलवे और हवाई मार्ग से लोग महाकुंभ मेले में जा रहे हैं। इस बीच समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने योगी सरकार से बड़ी मांग की है। पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने महाकुंभ के दौरान जाम के संकट से उबरने और यात्रा बाधा दूर करने के लिए सरकार को राज्य में वाहनों को टोल मुक्त करने की सलाह दी है।
सपा प्रमुख ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखी एक पोस्ट में कहा ‘महाकुंभ के अवसर पर उत्तर प्रदेश में वाहनों को टोल मुक्त किया जाना चाहिए। इससे यात्रा में बाधा कम होगी और जाम का संकट भी कम होगा।’ इसके साथ ही सपा सांसद अखिलेश यादव ने योगी सरकार से सवाल पूछते हुए कहा, ‘जब फिल्मों को मनोरंजन टैक्स मुक्त किया जा सकता है तो महाकुंभ के महापर्व पर गाड़ियों को कर मुक्त क्यों नहीं किया जा सकता है?’
महाकुंभ के अवसर पर उप्र में वाहनों को टोल मुक्त किया जाना चाहिए, इससे यात्रा की बाधा भी कम होगी और जाम का संकट भी। जब फ़िल्मों को मनोरंजन कर मुक्त किया जा सकता है तो महाकुंभ के महापर्व पर गाड़ियों को कर मुक्त क्यों नहीं? pic.twitter.com/b1zGarfD3v
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) February 9, 2025