उत्तर प्रदेश, राजनीति

UP: प्रदेश के इन जिलों में आज लू का अलर्ट, जारी हुए दो दिन के पूर्वानुमान

UP: प्रदेश के इन जिलों में आज लू का अलर्ट, जारी हुए दो दिन के पूर्वानुमान

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में भीषण गर्मी का सितम जारी है। प्रदेश के पूरब और पश्चिम दोनों संभागों में रूखे व गर्म हवा के थपेड़ों और तीखी धूप ने लोगों को बेहाल कर रखा है। गुरुवार को प्रदेश के 26 जिलों में पारा 40 डिग्री सेल्सियस के पार चला गया। वहीं 44 डिग्री सेल्सियस के साथ कानपुर प्रदेश में सर्वाधिक गर्म रहा। इस बीच मौसम विभाग ने शुक्रवार के लिए प्रदेश के लगभग 45 दिनों में लू चलने का येलो अलर्ट जारी किया है।

आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक, अगले दो दिन प्रदेश के पूर्वी, दक्षिणी और बुंदेलखंड के इलाकों में हीटवेव की परिस्थितियां बन रही हैं। 26 अप्रैल के बाद एक नए पश्चिमी विक्षोभ के असर से मौसम में तात्कालिक तौर पर बदलाव देखने को मिलेगा

इन जिलों में है उष्णलहर (लू) होने की संभावना

बांदा, चित्रकूट, कौशाम्बी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, भदोही, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, फरुखाबाद, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, अम्बेडकरनगर, गाजियाबाद, हापुड, गौतम बुद्ध नगर, बुलन्दशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, कासगंज, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर एवं आसपास के इलाकों में।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *