मनोरंजन

एक्टर सोनू सूद के खिलाफ लुधियाना कोर्ट ने जारी किया गिरफ्तारी वारंट, जानें पूरा मामला

एक्टर सोनू सूद के खिलाफ लुधियाना कोर्ट ने जारी किया गिरफ्तारी वारंट, जानें पूरा मामला

Actor Sonu Sood: लुधियाना कोर्ट ने बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद के खिलाफ गिरफ्तारी का वारंट जारी किया है। 10 लाख रुपये के फ्रॉड केस में बार-बार समन भेजने का बावजूद एक्‍टर कोर्ट में गवाही देने नहीं पहुंचे। इसके बाद लुधियाना की ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट रमणप्रीत कौर ने सोनू सूद के खिलाफ गिरफ्तारी का वारंट जारी किया, जो गैर जमानती है।

बताया जा रहा है कि जिस कंपनी पर धोखाधड़ी का केस दर्ज है, उसके सोनू सूद ब्रांड एंबेसडर थे। फिलहाल, इस मामले में सोनू सूद या फिर उनकी टीम की तरफ से कोई बयान नहीं आया है। सोनू सूद हाल ही रिलीज हुई ‘फतेह’ में नजर आए थे। इस मामले में अब 10 फरवरी को सुनवाई होगी।

एक्टर सोनू सूद के खिलाफ लुधियाना कोर्ट ने जारी किया गिरफ्तारी वारंट, जानें पूरा मामला

2021 में लुधियाना आया आरोपी, मिलने बुलाया

लुधियाना के वकील राजेश खन्ना ने बताया कि 1 जुलाई, 2023 को मोहित शुक्ला के खिलाफ पुलिस को शिकायत दी थी। पुलिस ने इस केस में कोई सुनवाई नहीं की तो 4 अक्टूबर, 2023 को कोर्ट की शरण ली। कोर्ट में शिकायत के आधार पर अब कार्रवाई होनी शुरू हो रही है। शिकायत के मुताबिक, आरोपी मल्टी लेवल मार्केटिंग का काम रिकेजा कॉइन के नाम पर चला रहा है। नवंबर, 2021 में लुधियाना आया। उसने राजेश खन्ना को फिरोजपुर रोड स्थित होटल रेडिसन ब्लू में मिलने के लिए बुलाया। यहां उसने उसे अपने मल्टी लेवल कारोबार की जानकारी दी।

तीन गुना पैसे देने का लालच दिया

एडवोकेट ने शिकायत में लिखा कि आरोपी ने उसे मार्केटिंग कारोबार का सदस्य बनने का लालच दिया। आरोपी ने उन्हें कहा कि वह 8 हजार रुपये का निवेश करे। उन्हें तीन गुना पैसे वापस दिए जाएंगे। इस दौरान उसने 10 महीने में 24 हजार रुपये लौटाने का वादा किया था।

12500 डॉलर का निवेश करवाया

एक आईडी में कम से कम 100 डॉलर और अधिकतम 5000 डॉलर तक इन्वेस्ट हो सकते थे। आरोपी ने झूठे आश्वासन के तहत उनसे 12500 डॉलर का निवेश अपनी अलग-अलग आईडी के माध्यम से करवाया, जिसकी कीमत 10 लाख रुपये बनती है।

राजेश ने बताया कि उन्होंने आरोपी से कई बार पैसे मांगे, लेकिन वह टालमटोल करता रहा। इसके बाद अपने स्तर पर आरोपी का पता लगाने का प्रयास किया। तब पता चला कि उसने कई अन्य लोगों के साथ भी इसी प्रकार की धोखाधड़ी की है। यह भी पता चला कि आरोपी के दिल्ली में पुलिस और राजनेताओं के साथ संबंध हैं। उन्होंने आयुक्त के समक्ष भी शिकायत की है।

अगली सुनवाई 10 फरवरी को

इस शिकायत के बाद सोनू सूद को गवाही देने के लिए कोर्ट में तलब किया गया था। हालांकि, कोर्ट की ओर से कई बार समन भेजे जाने के बावजूद सोनू सूद ने इन्हें नजरअंदाज किया। उनकी गैरमौजूदगी के कारण अब कोर्ट ने उनके खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया है।

मुंबई के अंधेरी पश्चिम में ओशिवारा पुलिस स्टेशन को वारंट भेजा गया है, जिसमें उन्हें एक्टर को गिरफ्तार करने और कोर्ट में पेश करने का निर्देश दिया गया है। मामले की अगली सुनवाई 10 फरवरी को होगी।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *