लखनऊ: मलेशिया के कुआलालंपुर में आयोजित ASEAN 2025 सम्मेलन में लखनऊ नगर निगम की ओर से शहर के विकास कार्यों और अंतरराष्ट्रीय सहयोग की दिशा में उठाए गए कदमों को प्रस्तुत कर भारत का गौरव बढ़ाया गया। लखनऊ की महापौर सुषमा खर्कवाल ने इस प्रतिष्ठित मंच पर “नॉलेज सिटी” के रूप में लखनऊ की उपलब्धियों को साझा करते हुए विश्व समुदाय को शहर की प्रगति की कहानी सुनाई। इस मौके पर लखनऊ नगर निगम के अपर नगर आयुक्त डॉ. अरविंद कुमार राव भी उपस्थित रहे।
सम्मेलन में इंदौर, सूरत और पणजी के प्रतिनिधिमंडलों के साथ भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए महापौर खर्कवाल ने पैनल चर्चा में शहर-से-शहर सहयोग (City-to-City Cooperation) के महत्व और चुनौतियों पर अपने विचार रखे। उन्होंने कहा कि लखनऊ का लक्ष्य केवल बुनियादी सुविधाओं में सुधार तक सीमित नहीं है, बल्कि स्वच्छ, हरित और ज्ञान-आधारित शहर के रूप में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाना है।
प्रस्तुति और पैनल चर्चा के प्रमुख बिंदु
महापौर ने सम्मेलन के दौरान एक संक्षिप्त प्रस्तुति दी, जिसमें लखनऊ के स्मार्ट कचरा प्रबंधन, हरित क्षेत्र विस्तार, स्वच्छता अभियान और स्मार्ट सिटी परियोजनाओं की विस्तृत जानकारी दी गई। यह भी बताया गया कि स्वच्छ भारत मिशन के तहत लखनऊ ने स्वच्छता रैंकिंग में देश में तीसरा स्थान प्राप्त कर एक नया मानक स्थापित किया है।
इसके बाद पैनल चर्चा में निम्न प्रमुख प्रश्नों पर विचार-विमर्श हुआ:-
शहर-से-शहर सहयोग में सबसे बड़ी चुनौती क्या है? (कानूनी, वित्तीय एवं संस्थागत बाधाएं)
कौन सा अनुभव प्रस्तावित बदलाव के लिए सबसे प्रासंगिक है?
पिछले एक दशक में शहर-से-शहर सहयोग के स्वरूप में क्या बदलाव आया है?
महापौर ने अपने वक्तव्य में कहा कि कानूनी और वित्तीय बाधाओं के साथ-साथ संस्थागत ढांचे की जटिलता शहर-से-शहर सहयोग की प्रमुख चुनौतियां हैं। हालांकि, डिजिटल तकनीक और साझा सीखने की प्रक्रिया ने इन चुनौतियों को कम करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।
अंतरराष्ट्रीय मंच पर लखनऊ की पहचान
इस अवसर पर लखनऊ के प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करते हुए महापौर ने विश्व के विभिन्न देशों के शहरों से संवाद स्थापित किया। उन्होंने बताया कि लखनऊ ने जनभागीदारी, सामुदायिक विकास और पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में कई सफल प्रयोग किए हैं, जो अंतरराष्ट्रीय समुदाय के लिए प्रेरणास्रोत हो सकते हैं।
सम्मेलन के Panel Discussion 2: “Strengthening the DC Partnerships for Sustainable Urban Development” में महापौर सुषमा खर्कवाल के साथ तुर्किये की गाज़ियांटेप नगर निगम की मेयर फ़ात्मा साहिन, तमिलनाडु सरकार के स्वच्छ भारत मिशन के राज्य मिशन निदेशक, फिलीपींस के पूर्व मेयर ग्लेन फ्लोरेस, और संयुक्त राष्ट्र ESCAP के सतत शहरी विकास अनुभाग के प्रमुख श्री कर्ट गैरीगन भी शामिल हुए। इसके अलावा, Panel Discussion 1 में महापौर के साथ संयुक्त राष्ट्र, मलेशिया, इंडोनेशिया और भारत के शहरी विकास विशेषज्ञों ने शहर-से-शहर सहयोग की संभावनाओं और नीतिगत सुधारों पर अपने विचार रखे।
महापौर बोलीं- यह पूरे शहर के लिए गर्व का विषय
महापौर सुषमा खर्कवाल ने कहा, ASEAN 2025 सम्मेलन में लखनऊ का प्रतिनिधित्व करना न केवल मेरे लिए, बल्कि पूरे शहर के लिए गर्व का विषय है। यह हमारे शहर की कड़ी मेहनत, नागरिकों के सहयोग और प्रशासनिक प्रतिबद्धता का परिणाम है। लखनऊ से दुनिया तक यह संदेश स्पष्ट था कि जब लक्ष्य ऊंचे हों और प्रयास सामूहिक, तो किसी भी शहर की पहचान सीमाओं से परे जा सकती है।