- उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य करेंगे कार्यशाला का शुभारंभ
लखनऊ: अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य की अध्यक्षता में एक दिवसीय राज्य स्तरीय उन्मुखीकरण कार्यशाला आयोजित की जाएगी। राजधानी लखनऊ स्थित इन्दिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित होने वाली इस कार्यशाला का शुभारम्भ केशव प्रसाद मौर्य द्वारा किया जायेगा। इस कार्यशाला में लगभग 1200 समूहों की महिला दीदियों द्वारा प्रतिभाग किया जाएगा। कार्यशाला में लखपति महिला कार्यक्रम के अन्तर्गत उत्पादक समूह, ड्रोन संचालन, एफपीओ, बायोफोर्टिफाइड बीज की खेती, प्राकृतिक खेती, उद्यमिता विकास इत्यादि विषयों पर उन्मुखीकरण कराया जाएगा।
इसके साथ ही हैण्डहेल्ड डिवाइस/थर्मल प्रिन्टर का वितरण किया जाएगा। सामुदायिक सहायता धनराशि, बैंक क्रेडिट लिंकेज आदि का वितरण किया जाएगा तथा विभिन्न संस्थाओं के साथ एमओयू हस्तांतरण का कार्यक्रम भी प्रायोजित है। इसके अलावा लखपति दीदी कार्यक्रम के तहत विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा। महिला सशक्तीकरण के लिए ज्ञानवर्धक प्रदर्शनी लगाई जा रही है। वहीं, उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं को सम्मानित व पुरूस्कृत को किया जायेगा।