-
– अपोलो हॉस्पिटल लखनऊ ने शुरू किया एडल्ट वैक्सीनेशन सेंटर
Lucknow: टीकाकरण केवल बच्चों तक सीमित विषय नहीं है। बढ़ती उम्र के साथ शरीर की प्रतिरोधक क्षमता कम होती है और कई ऐसी बीमारियां घेर लेती हैं, जिनसे समय पर टीका लगवाकर बचा जा सकता है। अक्सर देखा गया है कि 50 या 60 की उम्र के बाद फ्लू, निमोनिया, शिंगल्स जैसी बीमारियां गंभीर रूप ले लेती हैं और कई बार अस्पताल में भर्ती तक की नौबत आ जाती है। इनमें से कई स्थितियां समय पर टीकाकरण से टाली जा सकती हैं। बावजूद इसके, देश में वयस्क टीकाकरण को लेकर जागरूकता बेहद कम है और बड़ी संख्या में लोग इस सरल लेकिन असरदार बचाव से वंचित रह जाते हैं।
अपोलो हॉस्पिटल में विशेष इम्यूनाइजेशन सेंटर की शुरुआत
इसी सोच को आगे बढ़ाते हुए अपोलो हॉस्पिटल लखनऊ ने वयस्कों के लिए विशेष इम्यूनाइजेशन सेंटर की शुरुआत की है। अपोलो का यह नया इम्यूनाइजेशन सेंटर वयस्कों और बुज़ुर्गों को एक ही जगह पर वैज्ञानिक सलाह, सही उम्र के अनुसार विशेषज्ञों की निगरानी में सुरक्षित टीकाकरण की सुविधा दे रहा है। टीकाकरण कोई एक बार का पड़ाव नहीं, बल्कि पूरी ज़िंदगी की सुरक्षा है। यदि समय रहते वयस्क और बुज़ुर्ग टीकाकरण कराएं, तो कई गंभीर बीमारियों व अस्पताल में भर्ती जैसी परेशानियों को रोका जा सकता है। इस वैक्सीनेशन सेण्टर का उद्घाटन अपोलो हॉस्पिटल लखनऊ के चेयरमैन इंटरनल मेडिसिन प्रो. आरसी आहूजा द्वारा किया गया।
वयस्क टीकाकरण बेहद ज़रूरी
अपोलोमेडिक्स सुपरस्पेशलिटी हॉस्पिटल के एमडी और सीईओ डॉ. मयंक सोमानी ने कहा, उम्र बढ़ने के साथ शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता कमजोर होती है, ऐसे में वयस्क टीकाकरण बेहद ज़रूरी हो जाता है। अपोलो में शुरू किया जा रहा इम्यूनाइजेशन सेंटर इसी सोच का हिस्सा है, ताकि लोग बीमारी होने के बाद नहीं, बल्कि पहले ही खुद को सुरक्षित कर सकें और एक सक्रिय, स्वस्थ जीवन जी सकें। इस वैक्सीनेशन सेण्टर में फ्लू, न्यूमोकोकल, शिंगल्स (हर्पीस जोस्टर), टेटनस और डिप्थीरिया, एचपीवी, हेपेटाइटिस ए व बी आदि जैसे जरूरी टीकों के बारे में न केवल जानकारी दी जाएगी, बल्कि व्यक्ति की उम्र, लाइफस्टाइल और पहले से मौजूद बीमारियों को ध्यान में रखकर व्यक्तिगत सलाह एवं टीकाकरण की सुविधा भी दी जाएगी।