एजुकेशन

Lucknow University Admission: एलयू में प्रवेश के लिए 30 जून तक आवेदन, यूजी व PG में हैं इतनी सीटें

Lucknow University Admission: एलयू में प्रवेश के लिए 30 जून तक आवेदन, यूजी व PG में हैं इतनी सीटें

Lucknow University Admission: लखनऊ विश्वविद्यालय में यूजी और पीजी पाठ्यक्रमों में प्रवेश पाने के लिए आवेदन की तारीख बढ़ा दी गई है. अभ्यर्थी अब 30 जून तक अपना आवेदन डाल पाएंगे. अभ्यर्थियों के लिए ध्यान देने वाली बात है कि उनको फॉर्म भरने से पहले एलयूआरएन पंजीकरण अनिवार्य रूप से कराना होगा. शैक्षिक सत्र 2024-25 प्रवेश प्रक्रिया के अंतर्गत एलयू में प्रोफेशनल पाठ्यक्रमों स्नातक, स्नातक प्रोफेशनल, परास्नातक व परास्नातक समेत बीपीएड, एमपीएड, एमएड के साथ ही बैचलर और मास्टर इन लाइब्रेरी साइंस जैसे कार्यक्रमों के लिए भी आवेदन तिथि को आगे कर दिया गया है.

अभ्यर्थी 30 जून तक अब अपना आवेदन डाल सकेंगे. पहले यह तिथि 31 मई तय थी. कुलपति प्रो. आलोक कुमार राय द्वारा जानकारी दी गई कि एलयू की वेबसाइट www.lkouniv.ac.in के एडमिशन पेज में प्रवेश सम्बन्धित सभी सूचनाएं यूजी और पीजी एडमिशन पर जाकर पाया जा सकता है.

  • परास्नातक और परास्नातक प्रोफेशनल सीटें- 5062
  • बीए के लिए 1350 सीटें.
  • बीएससी बायो के लिए 280 सीटें.
  • बीएससी मैथ्स के लिए 470 सीटें.
  • बीकॉम ऑनर्स के लिए 180 सीटें.
  • बीकॉम एनईपी के लिए चार वर्षीय 450 सीटें.
  • बीकॉम सेल्फ फाइनेंस के लिए 4 वर्ष -240 सीटें.
  • एलएलबी पांच वर्षीय 160 सीटें.
  • बीसीए के लिए 120 सीटें.
  • बीबीए के लिए 300 सीटें.
  • बीबीए के लिए टूरिज्म 60 सीटें.
  • डीफार्मा के लिए 60 सीटें.
  • बीए/बीएससी योगा 60
  • बीवॉक रिन्यूवल एनर्जी 25
  • शास्त्री के लिए 25 सीटें.
  • एमएड के लिए 30 सीटें.
  • बीपीएड के लिए 100 सीटें.
  • एमपीएड के लिए 30 सीटें.
  • एमबीए के लिए 640 सीटें.
  • आचार्य के लिए 20 सीटें.
  • लाइब्रेरी साइंस के लिए 65 सीटें.
  • एमकॉम के लिए 360 सीटें.
  • एमएससी के लिए 867 सीटें.
  • और भी कई सेक्शन में सीटे हैं.

(नोट- उक्त दी गई सारणी में ईडब्ल्यूएस सीट का जिक्र नहीं है।)

किसी भी परेशानी या पूछताछ के लिए दिए गए हेल्पलाइन नंबर पर कॉल कर सकते हैं. नंबर है- 0522-4150500

कितना होगा शुल्क देय होगा

स्नातक पाठ्यक्रम में आवेदन शुल्क सामान्य और ओबीसी वर्ग के लिए 800 रुपये शुल्क तय है. एससी, एसटी और दिव्यांगजनों के लिए यही शुल्क मात्र 400 रुपये होंगे. तय किया गया है. अब अगर यूजी प्रोफेशनल पाठ्यक्रम यानी बीबीए व बीसीए के लिए तय शुल्क की बात करें तो सामान्य व ओबीसी वर्ग के अभ्यर्थियों 1000 रुपये पे करके आवेदन कर सकते हैं. एससी, एसटी व दिव्यांगजन 500 रुपये खर्चकर आवेदन डाल सकते हैं. डीफॉर्मा के लिए क्रमश: 1000 और 500 रुपये शुल्क देना होगा. बीएलएड के लिए 1600 व 800 रुपये शुल्क के रूप में आवेदन के लिए देय होगा.

फॉर्म भरते समय ध्यान रखें ये बातें

  • एडमिशन वाउचर में दिए निर्देश को फार्म भरने के पूर्व पढ़ें.
  • अभ्यर्थी की फोटो व हस्ताक्षर की कॉपी स्कैन करते समय ध्यान दें कि यह 50 केबी के अंदर स्कैन किया गया हो.
  • आरक्षण का लाभ मिल सके इसके लिए प्रमाणपत्र की स्कैन कापी को केवल 50 केबी तक ही रखें.

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *