उत्तर प्रदेश, राजनीति, सोशल मीडिया, स्पेशल स्टोरी

Lucknow News: 100 पार्कों में खुलेगा स्वास्थ्य का नया द्वार, 12.5 करोड़ की लागत से ओपन जिम का शिलान्यास-लोकार्पण

Lucknow News: 100 पार्कों में खुलेगा स्वास्थ्य का नया द्वार, 12.5 करोड़ की लागत से ओपन जिम का शिलान्यास-लोकार्पण

Lucknow News: राजधानी के विकास को नई दिशा देते हुए नगर निगम ने हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) की सीएसआर निधि से संचालित 100 पार्कों में ओपन जिम की सौगात दी। कुल 12.5 करोड़ रुपये की लागत से संचालित इस परियोजना का शिलान्यास एवं लोकार्पण नगर निगम मुख्यालय के सामने स्थित झंडी पार्क में भव्य समारोह के साथ सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक, राज्यसभा सांसद आदरणीय डॉ. सुधांशु त्रिवेदी और ऊर्जा एवं नगर विकास मंत्री एके शर्मा शामिल हुए। समारोह का शुभारंभ बटन दबाकर शिलान्यास के साथ हुआ।

स्वास्थ्य और फिटनेस के क्षेत्र में पूरे देश के लिए उदाहरण बनेगा लखनऊ

ओपन जिम की इस पहल को लेकर डॉ. सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि लखनऊ हमेशा से सांस्कृतिक और ऐतिहासिक धरोहरों का शहर रहा है। अब यह स्वास्थ्य और फिटनेस के क्षेत्र में भी पूरे देश के लिए उदाहरण बनेगा। पार्कों में ओपन जिम से आम नागरिकों को स्वस्थ जीवनशैली अपनाने का अवसर मिलेगा। ऊर्जा मंत्री ने कहा कि यह पहल ‘फिट इंडिया मूवमेंट’ को गति देने का काम करेगी। वहीं उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने नगर निगम लखनऊ और एचएएल का आभार जताते हुए कहा कि यह कार्य जनसामान्य के लिए अत्यंत उपयोगी सिद्ध होगा।

Lucknow News: 100 पार्कों में खुलेगा स्वास्थ्य का नया द्वार, 12.5 करोड़ की लागत से ओपन जिम का शिलान्यास-लोकार्पण

महापौर सुषमा खर्कवाल ने कहा कि आज का दिन लखनऊ नगर निगम और लखनऊ के नागरिकों के लिए ऐतिहासिक है। मुझे गर्व है कि हमारे शहर को एक साथ 100 पार्कों में ओपन जिम की सौगात मिली है। उन्होंने कहा कि ओपन जिम के माध्यम से अब आम नागरिक, खासकर बच्चे, महिलाएं और वरिष्ठ नागरिक, अपने ही मोहल्ले के पार्क में जाकर आधुनिक जिम उपकरणों पर व्यायाम कर सकेंगे। इससे उनकी जीवनशैली में सकारात्मक बदलाव आएगा और फिटनेस को लेकर जागरूकता भी बढ़ेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *