उत्तर प्रदेश

Lucknow News: लखनऊ मेट्रो के फेज-2 को मिली मंजूरी, अब इन जगहों पर दौड़ेगी ट्रेन

Lucknow News: लखनऊ मेट्रो के फेज-2 को मिली मंजूरी, अब इन जगहों पर दौड़ेगी ट्रेन

Lucknow News: लखनऊ मेट्रो के ईस्ट वेस्ट कॉरिडोर फेज-2 (चारबाग से वसंतकुंज) के डीपीआर की मंजूरी दे दी गई है। यह मंजूरी नौ जुलाई को दिल्ली में हुई नेटवर्क प्लानिंग ग्रुप की बैठक में दी गई। वहीं, राज्य सरकार ने इस परियोजना का मार्च में अनुमोदन किया था। इस बैठक में प्रधानमंत्री गति शक्ति नेशनल मास्टर प्लान पोर्टल का उपयोग करते हुए विभिन्न प्रकार के यूटिलिटी (वाटर पाइप लाइन, ट्रांसमिशन लाइन, सीवर लाइन) रेलवे लाइन, इमारतें, बस स्टैन्ड, मल्टी मॉडल कनेक्टिविटी पर चर्चा की गई।

इसमें ईस्ट वेस्ट कोरिडोर मेट्रो निर्माण (Lucknow News) के लिए किसी भी प्रकार की बाधा न आने पर नए रूट निर्माण का फैसला लिया गया। पीएम गतिशक्ति पोर्टल के जरिए मेट्रो निर्माण के लिए स्थलीय परीक्षण से पहले निर्माण के रास्ते में आने वाली विभिन्न यूटिलिटी जैसे रेलवे लाइन, सीवन, नाले, संरक्षित स्मारक, हाईवे, पुल, फ्लाईओवर आदि की बारीक और सटीक जानकारी मिल जाती है जिससे निर्माण की योजना बनाने में समय की बहुत बचत होती है।

डीपीआर की मंजूरी की होती है जरूरत | Lucknow News

इस एनपीजी की बैठक में परियोजना से संबंधित विभाग जैसे केंद्रीय आवासन एवं शहरी विकास, रक्षा, रेलवे, पर्यावरण एवं वन विभाग, वित्त के प्रतिनिधि शामिल होते हैं। वहीं एनपीजी के बाद अगला प्रमुख चरण पब्लिक इन्वेस्टमेंट बोर्ड का होता है, जिसमें परियोजना की मंजूरी के बाद केंद्रीय कैबिनेट के द्वारा परियोजना की डीपीआर की मंजूरी की आवश्यकता होती है।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *