लखनऊ। लखनऊ नगर निगम द्वारा ‘एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान के तहत दो स्थलों पर वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के तहत पहला आयोजन रिवर बैंक कॉलोनी स्थित दत्तात्रेय अनंत कुलकर्णी पार्क में तथा दूसरा कुड़िया घाट स्थित पार्क में संपन्न हुआ। इस दौरान उत्तर प्रदेश सरकार के वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना ने भी पौधारोपण किया। उनके साथ लखनऊ की महापौर सुषमा खर्कवाल भी मौजूद रहीं। रिवर बैंक कॉलोनी पार्क में नीम व सिंदूर का पौधा लगाया गया। कुड़िया घाट स्थित पार्क में पीपल का पौधा और सिंदूर का पौधा रोपित किया।
सभी इस अभियान में सहभागी बनें और एक पेड़ अवश्य लगाएं
मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा, ‘एक पेड़ माँ के नाम’ जैसे भावनात्मक और पर्यावरणीय संदेश देने वाले अभियान से जुड़कर मुझे आत्मिक संतोष की अनुभूति हुई है। यह सिर्फ एक पौधा लगाने की क्रिया नहीं है, बल्कि यह प्रकृति के साथ हमारा जुड़ाव और मातृत्व भाव की अभिव्यक्ति है। आज जब पर्यावरण संकट की चुनौती सामने है, ऐसे अभियानों की आवश्यकता और अधिक बढ़ जाती है। मैं नगर निगम लखनऊ को इस प्रेरक पहल के लिए बधाई देता हूँ और सभी नागरिकों से अपील करता हूँ कि वे भी इस अभियान में सहभागी बनें और अपनी माँ के नाम एक पेड़ अवश्य लगाएं।
वहीँ, महापौर ने कहा, लखनऊ नगर निगम द्वारा चलाया जा रहा ‘एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान न केवल पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक मजबूत कदम है, बल्कि यह माँ जैसी महान संस्था को सम्मान देने का एक भावपूर्ण प्रयास भी है। आज हमने जिस प्रेम और श्रद्धा से पौधे लगाए हैं, वह आने वाली पीढ़ियों के लिए हरियाली और स्वास्थ्य का संदेश लेकर आएगा। मेरा सभी नागरिकों से निवेदन है कि वे इस अभियान से जुड़ें और कम से कम एक पौधा अपनी माँ के नाम लगाकर समाज और प्रकृति दोनों के प्रति अपना दायित्व निभाएं।”