उत्तर प्रदेश, राजनीति, सोशल मीडिया

Lucknow News: औचक निरीक्षण पर निकले सुरेश खन्ना, मौजूद रहीं महापौर

Lucknow News: औचक निरीक्षण पर निकले सुरेश खन्ना, मौजूद रहीं महापौर
  • नगर निगम के अधिकारियों को दिए गए दिशा-निर्देश    

Lucknow News: वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री तथा लखनऊ के प्रभारी मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने नगर के विभिन्न वार्डों में साफ-सफाई सहित अन्य व्यवस्थाओं को लेकर औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान महापौर सुषमा खर्कवाल, नगर आयुक्त गौरव कुमार आदि उपस्थित रहे। उन्होंने जोन एक एवं दो के पांच वार्डों का निरीक्षण किया। इनमें रानी लक्ष्मीबाई वार्ड (अमीनाबाद घंटाघर पार्क), गणेशगंज वार्ड, लेबर कॉलोनी वार्ड, गोलागंज वार्ड एवं कुंवर ज्योति प्रसाद वार्ड शामिल हैं।

Lucknow News: औचक निरीक्षण पर निकले सुरेश खन्ना, मौजूद रहीं महापौर

व्यवस्थित पार्किंग बनाने के निर्देश

प्रभारी मंत्री रानी लक्ष्मीबाई वार्ड (अमीनाबाद घंटाघर पार्क) पहुंचे। उन्होंने पार्क एवं आसपास की खाली भूमि की साफ-सफाई, सड़क निर्माण के निर्देश दिए। अधिकारियों को खाली पड़ी जमीन पर व्यवस्थित पार्किंग बनाने के निर्देश दिए। महापौर सुषमा खर्कवाल ने इस दौरान कहा कि एक सप्ताह बाद इस स्थल का पुनः निरीक्षण किया जाएगा। गणेशगंज वार्ड में निरीक्षण के दौरान कई जगहों पर नालियों के अवरुद्ध होने के संबंध में अधिकारियों को निर्देशित किया कि स्थानीय लोगों से संवाद स्थापित कर उन्हें ठीक कराया जाए। अतिक्रमण तत्काल हटाया जाए।

Lucknow News: औचक निरीक्षण पर निकले सुरेश खन्ना, मौजूद रहीं महापौर

मंत्री ने दिए वृहद वृक्षारोपण के निर्देश

मंत्री सुरेश खन्ना ने लेबर कॉलोनी वार्ड में निरीक्षण के दौरान अधिकारियों को साफ सफाई व्यवस्था को और अधिक दुरुस्त कराने के निर्देश दिए। कुंवर ज्योति प्रसाद वार्ड में मेहंदी बेग खेड़ा के पास पार्क को व्यवस्थित किए जाने एवं वृहद वृक्षारोपण के निर्देश दिए। गोलागंज वार्ड का भी निरीक्षण किया गया। इस दौरान यहां साफ सफाई दुरुस्त पाई गई। महापौर द्वारा यहां मॉडल वेंडिंग जोन बनाए जाने पर अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए। मंत्री ने नगर निगम के इंजीनियरिंग गैंग को तत्काल सक्रिय करने के निर्देश दिए और कहा कि जहां भी निर्माण या सफाई से जुड़ी समस्याएं हों, वहां तुरंत कार्य कराकर जनता को सुविधा उपलब्ध कराई जाए।

Lucknow News: औचक निरीक्षण पर निकले सुरेश खन्ना, मौजूद रहीं महापौर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *