-
एरा मेडिकल कॉलेज में इलाज करा रहे टीबी के मरीजों दिया सहयोग
लखनऊ: ‘टीबी मुक्त लखनऊ’ के संकल्प को आगे बढ़ाते हुए प्रदीप गंगवार (उप नर्सिंग अधीक्षक, केजीएमयू) व उनकी टीम द्वारा एरा मेडिकल कॉलेज में इलाज करा रहे टीबी से ग्रसित 10 गरीब मरीज़ों को गोद लेकर उन्हें पोषक आहार पोटली वितरण किया गया। पोटली में क्रमशः मखाना, दलिया, सोयाबीन, गुड, चना, मूँगफली, सत्तू इत्यादि हाई रिच प्रोटीन युक्त सामग्री शामिल थी। प्रोटीन युक्त सामग्री के साथ-साथ मानसिक मज़बूती प्रदान करने के लिए मोटिवेशन का काम भी किया गया। जिससे मरीज़ की शारीरिक एवं मानसिक स्थिति दोनों में बराबर सहयोग मरीज़ को प्रदान हो सके।
पोषक पोटली बाँटनें में संदीप चौधरी, शोभाराम यादव, शगुन भटनागर, सुरेश सिंह, अनूप, मोहिनी ने भी सहयोग प्रदान किया। कार्यक्रम में पूर्व ज़िला क्षय अधिकारी डॉ. वीके सिंह, विभागाध्यक्ष डॉ. बीके गुप्ता, नोडल अफ़सर (क्षय रोग) डॉ. रचित शर्मा, एसटीओ लाल जी गुप्ता, राम जी वर्मा एवं अन्य स्टाफ़ उपस्थित रहे। प्रदीप गंगवार ने बताया, अब तक हमारे द्वारा 125 टीबी से ग्रसित गरीब मरीज़ों को गोद लिया जा चुका है एवं प्रत्येक माह उन्हें पोषक पोटली प्रदान की जाती है।