लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी में गुरुवार सुबह अचानक तेज बारिश और तेज हवाएं चलने लगीं। इस मौसम ने शहर के कई इलाकों में मुश्किलें खड़ी कर दीं। कहीं पेड़ गिर गए, तो कहीं नालियां चोक हो गईं और सड़कों पर पानी भर गया। हालात को देखते हुए नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह ने तुरंत एक्शन लिया और सभी ज़ोन के ZSO (ज़ोनल सैनिटेशन ऑफिसर) को अपनी टीमों के साथ फील्ड में निकलने का आदेश दिया। नगर आयुक्त ने कहा कि जहां भी पेड़ गिरा है, नाली या नाला जाम है, या जलभराव हो रहा है, वहां तुरंत सफाई की जाए और पानी निकासी का इंतजाम हो। उन्होंने यह भी सुनिश्चित किया कि सभी जगहों पर टीमें अलर्ट मोड में रहें।
जोन-1: बटलर पैलेस इलाके में एक बड़ा पेड़ गिर गया जिससे यातायात में दिक्कत आई। वहीं, सिविल अस्पताल के बाहर नाली चोक हो जाने से पानी भर गया। जोन-1 के ZSO राजेश सिंह ने मौके पर पहुंचकर सफाई करवायी और पानी की निकासी कराई। इसके अलावा अन्य इलाकों में भी नालियों की सफाई की गई ताकि और जलभराव ना हो।
जोन-2: मीना बेकरी और तिलक नगर में भारी बारिश के कारण पानी भर गया था। जोन-2 के ZSO रामश्कल यादव ने पंप लगवाया और पानी को निकालवाया। साथ ही इन इलाकों की नालियों की सफाई करवाई गई जिससे दोबारा पानी जमा न हो।
जोन-3: कपूरथला, सेक्टर-ए और अलीगंज जैसे इलाकों में भी बारिश के समय पानी भर गया था। जोन-3 के ZSO जितेंद्र कुमार गांधी ने बताया कि उनकी टीम ने बारिश रुकते ही काम शुरू कर दिया और पानी को निकलवाया। इस कोशिश से लोगों को ज्यादा परेशानी का सामना नहीं करना पड़ा।
जोन-4: ताज होटल के सामने एक अंडरपास है, जहां अक्सर पानी भर जाता है। ZSO पंकज शुक्ला मौके पर मौजूद रहे और पहले से ही जल निकासी की तैयारी कर रखी थी। उन्होंने बताया कि सभी नालियों की सफाई पहले ही करवा दी गई थी जिससे बारिश के दौरान वहां जलभराव नहीं हुआ।
जोन-5: एयरपोर्ट के पास एक जगह पानी भर गया था, लेकिन जोन-5 के ZSO राजेश ने पंप लगवाकर पानी की निकासी करवाई। उन्होंने बताया कि सभी प्रमुख जगहों की नालियों की सफाई पहले से करवाई गई थी, जिससे जलभराव की समस्या नहीं हुई।
जोन-6: ZSO मनोज कुमार यादव ने कहा कि उनके इलाके में ज्यादातर जगहों पर जलभराव की स्थिति नहीं बनी। केवल घंटाघर के पास थोड़ा पानी जमा हुआ था जिसे तुरंत हटा दिया गया। बाकी इलाकों में पहले से ही सफाई कर दी गई थी।
जोन-7: सेक्टर-18 और भूतनाथ में बारिश के कारण थोड़ी देर के लिए पानी भर गया था, लेकिन ZSO कुलदीपक सिंह ने तुरंत मौके पर पहुंचकर सफाई और पानी निकासी का काम कराया। गांधी नगर इलाके में भी भूमिगत नाले की सफाई करवाई गई जिससे जलभराव से बचा जा सका।
जोन-8: कालिंदी पार्क के पास बारिश के कारण पानी भरने लगा था, लेकिन ZSO अजीत राय ने इंजीनियरिंग ब्रांच की मदद से पंप लगवाकर पास की झील में पानी निकासी करवाई। इससे क्षेत्रवासियों को राहत मिली।