उत्तर प्रदेश, धर्म-कर्म, राजनीति, सोशल मीडिया

Lucknow दर्शन इलेक्ट्रिक डबल डेकर बस की शुरुआत  

Lucknow दर्शन इलेक्ट्रिक डबल डेकर बस की शुरुआत  
  • ऑनलाइन होगी टिकट की बुकिंग, पर्यटक यात्रा स्थल से ऑफलाइन भी ले सकेंगे टिकट

Lucknow: पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने 1090 चौराहे से देशी-विदेशी पर्यटकों एवं शहरवासियों को लखनऊ की धरोहरों से परिचित कराने के लिए लखनऊ दर्शन इलेक्ट्रिक डबल डेकर बस सेवा को हरी झंडी दिखाकर रेजीडेंसी के लिए रवाना किया। यह बस 1090 चौराहे से चलकर विधान सभा, हजरतगंज एवं अन्य स्थलों का भ्रमण कराकर अंत में ऐतिहासिक रेसीडेंसी पहुंचेगी। यात्रियों के लिए सूक्ष्म जलपान की व्यवस्था होगी। साथ ही उन्हें तुलसी का बीज प्रदान किया जाएगा। उन्होंने कहा कि लखनऊ दर्शन बस में प्रशिक्षित गाइड भी होंगे, जो विभिन्न स्थानों के इतिहास के बारे में बताएगें।

पर्यटन मंत्री ने कहा कि लखनऊ का गौरवशाली अतीत एवं समृद्ध परंपराएं है। यहां पर जगह-जगह ऐतिहासिक भवन एवं धार्मिक स्थल मौजूद है। नई पीढ़ी को अपने विरासत से जोड़ने के लिए तथा विदेशी पर्यटकों को लखनऊ की गौरवगाथा से परिचित कराने के लिए लखनऊ दर्शन बस की शुरूआत की जा रही है। यह डबल डेकर बस सात जनवरी से नियमित संचालित की जाएगी। उन्होंने कहा कि लखनऊ दर्शन सेवा राजधानी के लिए एक नई उपलब्धि है। आप सभी जानते है कि पूरी दुनिया में पर्यटन सेक्टर का तेजी से विस्तार हो रहा है क्योंकि इसके साथ रोजगार और स्थानीय लोगो के लिए आमदनी का रास्ता भी जुड़ा हुआ है।

लखनऊ दर्शन बस सेवा को अगले चरण में मिलेगा विस्तार

उन्होंने यह भी कहा कि राजधानी के विरासत भवनों के इतिहास, कहानियों एवं उनके स्थापत्य कला से देशी-विदेशी पर्यटकों को परिचित कराया जाएगा। लखनऊ दर्शन बस सेवा को अगले चरण में राष्ट्र प्रेरणा स्थल तक बढ़ाने का प्रयास रहेगा। उन्होंने कहा कि पर्यटकों की बढ़ती संख्या को देखते हुए आने वाले दिनों में बसों की संख्या बढ़ाई जा सकती है। मंत्री जयवीर सिंह ने लखनऊ दर्शन इलेक्ट्रिक डबल डेकर बस सेवा की सफल शुरुआत के लिए महानिदेशक पर्यटन राजेश कुमार द्वितीय, यूपीएसटीडीसी के एमडी आशीष कुमार एवं पर्यटन विभाग के अधिकारियों की सराहना और भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।

उत्तर प्रदेश राज्य पर्यटन विकास निगम के एमडी आशीष कुमार ने कहा कि पर्यटकों की सुविधा के मद्देनजर लखनऊ दर्शन इलेक्ट्रिक डबल डेकर बस सेवा प्रतिदिन दो पाली में चलेगी। यात्री अपनी सुविधा के अनुसार टूर पैकेज का चयन कर सकते हैं। वयस्कों के लिए प्रति व्यक्ति किराया 500 रुपए और बच्चों के लिए 400 रुपए प्रति यात्री भुगतान करना होगा। अधिक से अधिक लोगों को जोड़ने के उद्देश्य से 31 जनवरी तक टिकट बुकिंग पर 10 प्रतिशत की छूट भी दी जाएगी। इच्छुकयात्री https://www-upstdc.co.in/ से टिकट बुक कर सकते हैं। बस में यात्रियों की सुविधा के लिए यात्रा के दौरान टूर गाइड भी रहेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *