-
छह दिसम्बर को लखनऊ में विशेष रोजगार मेला, 1500 से अधिक पदों पर चयन होगा
Lucknow: युवाओं को रोजगार से जोड़ना योगी सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। इसी कड़ी में पीएम इंटर्नशिप योजना के प्रशिक्षार्थियों को रोजगार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से छह दिसम्बर 2025 को राजकीय आईटीआई अलीगंज में विशेष रोजगार मेला आयोजित किया जा रहा है। इस मेले में 29 कंपनियां भाग लेंगी तथा 1500 से अधिक रिक्त पदों के लिए अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा। इनमें पीएम इंटर्नशिप योजना के 512 प्रशिक्षार्थियों को भी आमंत्रित किया गया है।
युवाओं को कौशल प्रशिक्षण देकर उन्हें रोजगार से जोड़ने की है तैयारी
मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने बताया कि योगी सरकार युवाओं को कौशल प्रशिक्षण देकर उन्हें रोजगार से सीधे जोड़ने का कार्य तेजी से कर रही है। रोजगार मेले में देश की विभिन्न प्रतिष्ठित कंपनियां ऑटोमोबाइल, इलेक्ट्रॉनिक्स, विनिर्माण, बीमा, तकनीकी सेवायें, मार्केटिंग, टेलीकॉम, ई-कॉमर्स तथा सुरक्षा सेवाओं के क्षेत्रों में युवाओं का चयन करेंगी। उन्होंने कहा कि रोजगार मेला युवाओं के लिए बड़ा अवसर है, जहाँ वे अपनी योग्यता के अनुरूप बेहतर वेतन, प्रशिक्षण एवं कैरियर ग्रोथ वाले रोजगार प्राप्त कर सकेंगे।
प्लेसमेंट प्रभारी एमए खाँ ने बताया कि मेले में भाग लेने वाली प्रमुख कंपनियों में Tata Motors, New Holland, Ashok Leyland, Yazaki India, JBM Group, Britannia, Shiprocket, Hindware, Ageas Federal Life Insurance, Digital Public Sewa, Tata Electronics (iPhone Manufacturing) समेत विविध क्षेत्रों की 29 कंपनियाँ शामिल हैं। इन कंपनियों द्वारा ITI, डिप्लोमा, बी.टेक, इंटरमीडियट, ग्रेजुएशन आदि की शैक्षिक योग्यताओं के आधार पर चयन किया जाएगा। कई कंपनियाँ PF, ESIC, भोजन, परिवहन, यूनिफॉर्म, सुरक्षा उपकरण, आवास जैसे लाभ भी उपलब्ध कराएँगी। इच्छुक अभ्यर्थी 06 दिसम्बर 2025 को अपने समस्त मूल प्रमाणपत्रों के साथ राजकीय आईटीआई अलीगंज लखनऊ में उपस्थित होकर रोजगार मेले में प्रतिभाग कर सकते हैं।