Lucknow News: लखनऊ स्थित एक रिहैबिलिटेशन सेंटर से बड़ी खबर सामने आई है. इस केंद्र में रह रहे 20 से अधिक स्पेशल बच्चों की मंगलवार की शाम अचानक तबियत बिगड़ गई. आनन फानन इन बच्चों को अस्पताल में दाखिल कराया गया, जहां दो बच्चों को मृत घोषित कर दिया गया है. वहीं 16 बच्चों की हालत नाजुक बनी हुई है. उन्हें लोकबंधु अस्पताल के लिए रैफर कर दिया गया है.
डॉक्टरों के मुताबिक 5 बच्चों की हालत में सुधार के बाद उन्हें डिस्चार्ज किया गया है. जबकि दो बच्चों की मौत हुई है. वहीं 16 अन्य बच्चों को भर्ती किया गया है. डॉक्टरों के मुताबिक अभी तक इतने सारे बच्चों की अचानक तबियत बिगड़ने की कोई ठोस वजह सामने नहीं आई है. आशंका है कि इन बच्चों को फूड पॉइजनिंग हुई है.
घटना की जानकारी मिलते ही स्वास्थ्य विभाग और खाद्य सुरक्षा विभाग के अधिकारी अस्पताल पहुंच गए हैं. इन अधिकारियों ने अस्पताल में भर्ती बच्चों से पूछताछ भी की है. हालांकि अभी कोई भी अधिकारी इस संबंध में कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है. आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक स्वास्थ्य विभाग एवं खाद्य सुरक्षा विभाग की एक टीम ने रिहैब सेंटर पहुंच कर खाने का सैंपल लिया है. बताया जा रहा है कि सैंपल की जांच रिपोर्ट आने के बाद ही कोई एक्शन लिया जा सकता है.