उत्तर प्रदेश, राजनीति

UP में लू की चेतावनी, कई जिलों में पारा 40 पार; सरकार ने जारी किया अलर्ट

UP में लू की चेतावनी, कई जिलों में पारा 40 पार; सरकार ने जारी किया अलर्ट

लखनऊ: पश्चिमी उत्तर प्रदेश और दिल्ली से सटे कई जिले लू की चपेट में हैं। अगले दो दिनों तक फिलहाल तीखी धूप और गर्मी से कोई राहत नहीं मिलने वाली। रात के पारे में भी बढ़ोतरी आएगी। रविवार को राज्‍य के करीब 10 जिलों में पारा 40 डिग्री सेल्सियस के पार चला गया।

मौसम विभाग ने सोमवार व मंगलवार को आगरा और दिल्ली से सटे जिलों गाजियाबाद, हापुड़, गौतम बुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ, मथुरा, हाथरस, आगरा, फिरोजाबाद और आसपास के इलाकों में लू के थपेड़े चलने की चेतावनी जारी किया है। आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के अनुसार, 8 अप्रैल से एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है, जिसके असर से पुरवाई हवाएं चलेंगी और पूर्वी यूपी व तराई इलाकों में बूंदाबांदी के आसार हैं।

लखनऊ में दो दिन बरकरार रहेगी गर्मी

वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह का कहना है कि राजधानी क्षेत्र में अगले दो दिन तक गर्मी यूं ही बरकरार रहेगी। मौसम में कोई विशेष बदलाव नहीं होगा। राहत की बड़ी उम्मीद भी नहीं है। अगले दो दिन में अधिकतम तापमान पर पारे के 40 डिग्री के पार चले जाने के आसार हैं। 8 अप्रैल के बाद मौसम में थोड़े बहुत बदलाव के संकेत हैं।

हीट वेव पर अलर्ट, अस्पतालों में कोल्ड रूम बनेंगे

हीट वेव पर अस्पताल अलर्ट हो गए हैं। अस्पतालों में कोल्ड रूम बनाए जा रहे हैं। ओआरएस काउंटर भी बनाए जाएंगे। इसे लेकर शासन से निर्देश जारी हुए हैं। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, इस बार पिछले वर्ष से अधिक तापमान बढ़ने की आशंका है। ऐसे में अस्पतालों में पुख्ता इलाज के इंतजाम करने के निर्देश दिए हैं। सभी अस्पतालों में कोल्ड रूम में बनाए जा रहे हैं, जहां हीट वेव से प्रभावित लोगों का इलाज किया जाएगा।

सीएचसी स्तर पर कोल्ड रूम में एसी-कूलर लगाने के निर्देश मिले हैं, जिससे प्रभावित लोगों को उनके घर के नजदीक केंद्र पर समुचित इलाज मिल सके। आईसपैक भी रिजर्व रखने को कहा गया है। बलरामपुर अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. हिमांशु के अनुसार, कोल्ड रूम में सभी जरूरी दवाओं के इंतजाम किए गए हैं। ठाकुरगंज अस्पताल के सीएमएस डॉ. एसपी सिंह के अनुसार, सात बेड का कोल्ड रूम बनाने संग आईसपैक समेत दवाओं के पुख्ता इंतजाम कोल्ड रूम में किए गए हैं।

एसी-कूलर लगाया जा रहा है

मुख्‍य चिकित्‍सा अधीक्षक (सीएमओ) डॉ. एनबी सिंह ने बताया कि सभी सीएचसी में कोल्ड रूम बनाने के लिए प्रभारियों को निर्देश दिए गए हैं। वहां एसी-कूलर भी लगाया जा रहा है, ताकि प्रभावित लोगों का इलाज किया जा सके।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *