My Nation Digital Desk: डिजिटल सेक्टर में आज युवाओं के लिए कमाई के ढेरों अवसर मौजूद हैं। इन्हीं में से एक विकल्प है सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन(SEO)। इसकी अहमियत आज इतनी बढ़ गई है कि 90 प्रतिशत होटल्स की बुकिंग एसईओ के कारण ऑनलाइन हो रही है। सर्च इंजन पर जाकर कोई उत्पाद सर्च कर रहे 51 प्रतिशत लोग एसईओ की बदौलत ई-कॉमर्स साइट पर जाते हैं। इसी तरह आज आप खाने के लिए ऑनलाइन ऑडर दें या फिर दवाइयों के लिए हर बार गूगल सर्च इंजन पर पहले पेज पर आने वाली कंपनियों को ज्यादा तवज्जो मिलती है।
बढ़ रही एसईओ एक्सपर्ट्स की डिमांड
फोर्ब्स के एक सर्वे के अनुसार 2024 में कंपनियां मार्केटिंग के बजट में से 26 प्रतिशत रकम एसईओ पर खर्च कर रही हैं। 2030 तक एसईओ इंडस्ट्री 1600 करोड़ की हो जाएगी और इसमें 20 लाख से अधिक युवाओं की जरूरत होगी। क्योंकि हर कंपनी को जो इंटरनेट पर है उसे एसईओ एक्सपर्ट्स की जरूरत है। यही वे लोग हैं जो कंपनियों के पेज को सर्च इंजन के पहले पेज पर रैंक कराते हैं। इसके अलावा दुनिया भर के सर्च ट्रैफिक का 93 प्रतिशत सर्च गूगल पर होता है। इसके अलावा गूगल द्वारा समय-समय पर एसईओ एल्गोरिद्म को अपडेट करता रहता है। जिससे लोगों के पेज रैंकिंग से हट जाते हैं। इस कारण एसईओ पर कंपनियों को लगातार काम करना पड़ता है। इसी कारण एसईओ एक्सपर्ट्स की डिमांड लगातार बढ़ रही है।
अगर आप भी एसईओ एक्सपर्ट बनकर 1600 करोड़ की एसईओ इंडस्ट्री का हिस्सा बनना चाहते हैं तो SAFALTA के Advanced Certification In Digital Marketing Programme की मदद ले सकते हैं। 12 हफ्ते के इस कोर्स में सफलता बेहद वाजिब फीस में मार्केटिंग के अन्य टूल्स के साथ खास SEO को बारीकी से सिखाता है। इस कोर्स के जरिये आप एसईओ के अलावा, सोशल मीडिया मार्केटिंग, गूगल एड्स, परफॉर्मेंस मार्केटर, ई मेल मार्केटर, कंटेंट राइटर आदि क्षेत्रों में भी कॅरिअर बना सकते हैं।
ये भी सीख रहे युवा
- प्रोफेशनल डिजिटल मार्केटिंग
- मास्टर डिजिटल मार्केटिंग
एसईओ एक्सपर्ट बनने की पात्रता
- 10वीं पास युवा एसईओ का प्रशिक्षण ले सकते हैं।
क्या होती है फीस
आमतौर पर एसईओ के एडवांस पाठ्यक्रम चलाने वाले संस्थान एडवांस कोर्स के लिए 50 हजार रुपये तक चार्ज करते हैं। SAFALTA आपको मात्र 20,999 में 12 हफ्ते का प्रशिक्षण दे रहा है। आप इस रकम को 3 महीने की इंटरेक्ट फ्री EMI में भी अदा कर सकते हैं।
नौकरी के अवसर
आमतौर पर ऑन पेज, ऑफ पेज और टेक्निकल एसईओ ज्यादा प्रचलित हैं। लेकिन आज प्रोडक्ट पेज एसईओ, कंटेंट एसईओ और वॉइस सर्च एसईओ भी पॉपुलर हो गए हैं। इन सभी विधाओं में पारंगत युवाओं को बड़ी आसानी से किसी भी राष्ट्रीय- अंतर्राष्ट्रीय कंपनी में फुल टाइम काम मिल जाता है। एसईओ एक्सपर्ट नौकरी के साथ साथ फ्रीलांस भी काम कर सकते हैं।