नई दिल्ली: संसद के मानसून सत्र के पांचवें दिन यानी शुक्रवार को विपक्ष ने बिहार वोटर वेरिफिकेशन मुद्दे पर संसद परिसर में विरोध प्रदर्शन किया। विपक्षी सांसदों ने गांधी प्रतिमा से लेकर मकर द्वार (नए संसद भवन का एंट्री गेट) तक पैदल मार्च निकाला। इसमें राहुल गांधी, प्रियंका गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे भी शामिल हुए।
मकर द्वार पहुंचने पर राहुल-प्रियंका सहित विपक्ष के सांसदों ने स्पेशल इंन्टेंसिव रिवीजन (SIR) लिखे पोस्टर फाड़े। उन्हें प्रतीकात्मक डस्टबिन में डाला। साथ ही मोदी सरकार हाय-हाय के नारे लगाए। लोकसभा में भी विपक्ष ने नारेबाजी की। सदन में करीब 20 मिनट ही कार्यवाही चल पाई। स्पीकर ओम बिरला ने सर्वदलीय बैठक बुलाई। 28 जुलाई से सदन सुचारू रूप से चलाने पर सहमति बन गई है। इसी दिन ऑपरेशन सिंदूर पर भी चर्चा होगी।
SIR के खिलाफ लड़ाई जारी रहेगी: खड़गे
राज्यसभा के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि वे (केंद्र) गरीबों को उनके मतदान के अधिकार से वंचित करना चाहते हैं और केवल एलीट क्लास को वोट देने देना चाहते हैं… वे (केंद्र सरकार) संविधान का पालन नहीं कर रहे हैं। SIR के खिलाफ हमारी लड़ाई जारी रहेगी।
भाजपा सांसद बोले- संसद में जो हुआ, वो बेहद चिंताजनक
भाजपा सांसद जगदम्बिका पाल ने कहा, आज संसद में जो हुआ, वह बेहद चिंताजनक है। स्पीकर ने खुद विपक्ष से प्रश्नकाल में व्यवधान न डालने और सदन की कार्यवाही चलने देने की अपील की। संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू और राज्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे से मुलाकात की। उनसे सदन सुचारू रूप से चलाने की बात की।
#WATCH | Delhi: BJP MP Jagadambika Pal says, "What happened in the Parliament today, is extremely worrying. The Speaker himself appealed to the opposition to not disturb the Question Hour and let the House proceed… When the Speaker is the custodian of the House and he… pic.twitter.com/vzB55dYScW
— ANI (@ANI) July 25, 2025
गौरव गोगोई बोले- संसद की कार्यवाही चल रही
कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने कहा, पूरा देश चुनाव आयोग की निष्पक्षता और उसके वोट देने के अधिकार को लेकर चिंतित है। ऐसे समय में, प्रधानमंत्री देश से बाहर हैं। जब संसद की कार्यवाही चल रही है और हम चर्चा चाहते हैं, तब वह विदेश यात्रा पर हैं। यह इस मामले के प्रति उनकी संवेदनशीलता को दर्शाता है।
#WATCH | Delhi: Congress MP Gaurav Gogoi says, "The whole nation is worried about the impartiality of the Election Commission and its right to vote. At a time like this, the Prime Minister is out of the country. When the Parliament proceedings are going on and when we want… pic.twitter.com/5DXJqbK0cB
— ANI (@ANI) July 25, 2025
सपा सांसद बोले- सरकार लोकतंत्र की हत्या बंद करे
SIR के खिलाफ विपक्ष के विरोध पर समाजवादी पार्टी के सांसद राम गोपाल यादव ने कहा, हम गांधीवादी दर्शन के अनुयायी हैं। इसलिए हम शांतिपूर्ण तरीके से सरकार से लोकतंत्र की हत्या बंद करने का आग्रह करते हैं।
#WATCH | Delhi: On opposition's protest against Bihar SIR, Samajwadi Party MP Ram Gopal Yadav says, "We are followers of the Gandhian philosophy. Therefore, we peacefully urge the government to stop killing democracy. This is very dangerous. It also impacts those who kill… pic.twitter.com/2Wb1f9gL8R
— ANI (@ANI) July 25, 2025