उत्तर प्रदेश, प्रदेश

Lok Sabha Elections 2024: स्ट्रांग रूम पहुंचे सूर्य पाल गंगवार, मतगणना स्थल पर कराई ये व्यवस्थाएं

Lok Sabha Elections 2024: स्ट्रांग रूम पहुंचे सूर्य पाल गंगवार, मतगणना स्थल पर कराई ये व्यवस्थाएं

लखनऊ: लखनऊ स्थित रमाबाई स्थल में जिला निर्वाचन अधिकारी सूर्य पाल गंगवार द्वारा स्ट्रांग रूम की सुरक्षा व्यवस्था व मतगणना स्थल का निरीक्षण भी किया गया। उन्होंने बताया की स्ट्रांग रूम/मतगणना स्थल की सुरक्षा का ज़िम्मा CISF को दिया गया है और परिसर की निगरानी के लिए CCTV कैमरों की व्यवस्था की गई है। जिससे राजनैतिक दल और प्रत्यशिगण भी स्ट्रांग रूम और परिसर पर निगरानी कर सकते है। उन्होंने बताया कि मतगणना स्थल पर कंट्रोल रूम की व्यवस्था को भी सुनिश्चित किया गया है। कंट्रोल रूम में जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा समस्त सीसीटीवी कैमरों की लाइव फीड भी देखी।

Lok Sabha Elections 2024: स्ट्रांग रूम पहुंचे सूर्य पाल गंगवार, मतगणना स्थल पर कराई ये व्यवस्थाएं

मीडिया सेंटर और कंट्रोल रूम तैयार

ज़िला निर्वाचन अधिकारी द्वारा बताया गया कि मतगणना के लिए विधानसभा वार सभी कक्षो की  तैयारी लगभग पूरी हो गई है, जिनमे मतगणना की जाएगी। ज़िला निर्वाचन अधिकारी द्वारा सभी व्यवस्थाओं का सघन निरीक्षण किया। ज़िला निर्वाचन अधिकारी द्वारा बताया गया कि मतगणना वाले दिन किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए परिसर में चिकित्सा कैम्प, एम्बुलेंस और अग्निशमन गाड़ी की व्यवस्था को भी सुनिश्चित किया गया है। उक्त के अतिरिक्त मतगणना स्थल पर मीडिया सेंटर और कंट्रोल रूम भी बनाया गया है।

8 बजे से प्रारम्भ हो जाएगी मतगणना

ज़िला निर्वाचन अधिकारी द्वारा बताया गया कि 04 जून की सुबह 6 बजे सभी कॉउंटिंग पार्टिया रमाबाई स्थल पहुच जाएगी और 8 बजे से मतगणना प्रारम्भ हो जाएगी। साथ ही बताया कि पोस्टल बैलेट और सर्विस पोस्टल बैलेट की गणना भी 8 बजे से शुरू हो जाएगी। केवल vvpat की पर्चियों का मिलान EVM की मतगणना के पश्चात किया जाएगा। उन्होंने बताया कि प्रत्येक मतगणना टेबल पर एक मतगणना पर्यवेक्षक, एक माइक्रो ऑब्जर्वर, एक मतगणना सहायक, एक चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी और एक प्रत्याशी का नियुक्त किया गया मतगणना अभिकर्ता उपस्थित होगा। जो गणना एवं उसकी समस्त गतिविधियों का पर्यवेक्षण करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *