उत्तर प्रदेश, धर्म-कर्म, राजनीति

कांवड़ रूट पर ढकी जाएंगी शराब की दुकानें, मुख्‍य सचिव बोले- होटल-ढाबों की चेकिंग करेगा FSSAI

कांवड़ रूट पर ढकी जाएंगी शराब की दुकानें, मुख्‍य सचिव बोले- होटल-ढाबों की चेकिंग करेगा FSSAI

मेरठ: सावन माह की शुरुआत 11 जुलाई से होने के साथ ही कांवड़ यात्रा भी शुरू हो जाएगी। उत्‍तर प्रदेश, हरियाणा और दिल्ली से कांवड़िए हरिद्वार पहुंचेंगे। हरिद्वार और गोमुख से जल उठाएंगे। वहीं, चार करोड़ कांवड़ियों की सुरक्षा और सुविधा को लेकर मेरठ के कमिश्नर ऑफिस में मंगलवार को चार राज्यों यूपी, हरियाणा, दिल्ली और उत्तराखंड के अधिकारियों की बैठक हुई। इसमें यूपी DGP राजीव कृष्ण और मुख्य सचिव मनोज सिंह मौजूद रहे।

यूपी DGP राजीव कृष्ण ने बताया कि 11 जुलाई से पूरे कांवड़ रूट की शराब की दुकानों को ढका जाएगा। दुकानें खुलेंगी, लेकिन पर्दे से ढकी रहेंगी। पूरे कांवड़ रूट की ड्रोन से निगरानी होगी। ट्रैफिक पुलिस ने नया प्लान पेश किया है, जो 10 जुलाई की रात से लागू हो जाएगा। शहर में भारी वाहनों का प्रवेश नहीं होगा। शहर में एक लेन में कांवड़िए और दूसरी लेन में छोटे वाहन चलेंगे।

DJ की हाइट 12 फीट से ज्यादा नहीं होगी

डीजीपी राजीव कृष्ण ने कहा, DJ की आवाज 75 डेसिबल से ज्यादा नहीं होगी। DJ की हाइट 12 फीट से ज्यादा नही होगी। डीजे के जो कंपटीशन होते हैं, उसके लिए डीजे संचालकों को मना किया गया है। डाक कांवड़ में रेस न हो, इसके लिए भी उन समूहों के इंचार्ज को कहा गया है। सुरक्षा के लिए हर 15 किमी पर एक IPS अफसर नियुक्त रहेगा।

कांवड़ रूट पर ढकी जाएंगी शराब की दुकानें, मुख्‍य सचिव बोले- होटल-ढाबों की चेकिंग करेगा FSSAI

मुख्य सचिव बोले- इस बार संख्या और बढ़ेगी

वहीं, मुख्य सचिव मनोज सिंह ने कहा, FSSAI के लोग ढाबों, होटलों को चेक करेंगे। QR कोड हर संस्थान पर होगा, जिससे वहां के खाने की पूरी जानकारी मिले। हर साल कांवड़ियों की संख्या बढ़ रही है। पिछले साल 4 करोड़ कांवड़िए थे। इस बार भी ये संख्या बढ़ेगी। ट्रेनों की छत पर कोई नहीं जाएगा। एक वॉट्सऐप ग्रुप बनाया गया है, जिसमें चारों राज्यों के अफसर जुड़ेंगे और उसी से पूरी व्यवस्था रहेगी। हर किलोमीटर पर बीट बनाई जाएगी। जिसमें सब इंस्पेक्टर और 4-6 कॉन्स्टेबल को लगाया गया है।

मुख्य सचिव बोले- कांवड़ की हाइट और गाने मानक पर हों

मुख्य सचिव मनोज सिंह ने कहा- कांवड़ रूट पर खाने-पीने की व्यवस्था सही हो। सिंचाई विभाग नहर में पानी की मात्रा की निगरानी करे। PWD सड़कों को सही करे। अलग-अलग कारणों से जो घटनाएं हुई हैं, उनकी भी विभाग समीक्षा करे। बिजली विभाग की लापरवाही से जो घटनाएं होती रही हैं, वो अब न हों। ढाबों, होटलों पर शुद्ध वेज खाना दिया जाए। कांवड़ जहां से उठेगी, वहां से कांवड़ की हाइट और डीजे पर बजने वाले गानों के मानक का ध्यान रखा जाए।

मुख्य सचिव मनोज सिंह ने कहा- अगर रास्ते में किसी कारण कांवड़ खंडित होती है, तो फौरन गंगाजल उपलब्ध कराया जाएगा। पहले से ही टीमें गंगाजल की व्यवस्था करके रखेंगी। हरिद्वार से जल मंगाकर रखा जाएगा। रास्ते की सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। कांवड़ सेवा शिविर में भोजन की गुणवत्ता की जांच की जाएगी।

हेलिकॉप्टर, ड्रोन, CCTV से होगी निगरानी

  • डीजीपी राजीव कृष्ण ने कांवड़ रूट की सुरक्षा व्यवस्था के बारे में बताया। उन्होंने कहा,
  • कांवड़ रूट की सुरक्षा हेलिकॉप्टर, ड्रोन, CCTV से की जाएगी।
  • महिला-पुरुष कांवड़ियों के लिए शौचालय, स्नान की अलग सुविधा दी जाएगी।
  • घाटों की सुरक्षा के लिए बैरिकेडिंग को बढ़ाया जाएगा।
  • कांवड़ रूट पर मीट की दुकानों को बंद किया जाएगा।
  • कांवड रूट पर भारी वाहन प्रतिबंध रहेंगे।
  • कांवड़ शिविर बाईं ओर सड़क से 20 फीट अंदर बनाए जाएंगे।
  • कांवड़ रूट के सभी बिजली पोल पॉलीथिन से और ट्रांसफॉर्मर को जाली से कवर किया जा रहा।
  • अगर किसी जिले में कोई बड़ा आयोजन या परीक्षा हो तो इसकी सूचना शासन को देने होगी।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *