बरेली: जिले के हाफिजगंज थाना क्षेत्र में बंद पड़ी खेतान फैक्ट्री में पिछले एक महीने से तेंदुए का आतंक था। हालत ये थी कि ग्रामीण झुंड में ही गांव में हाथों में लाठी, डंडे और भाला लेकर निकलते थे। तेंदुए को पकड़ने के लिए कई टीमें लगाई गई थीं। उसके लिए कई जाल और सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए थे, जिससे उसे पकड़ा जा सके।
पहले तेंदुए को पकड़ने के लिए जाल में मीट रखा गया, लेकिन जब वो नहीं पकड़ा गया, तो एक बकरी भी बांधी गई। मगर, तेंदुआ फिर भी पकड़ में नहीं आया, जिसके बाद बुधवार को वन विभाग की टीम को कामयाबी मिली और आखिरकार तेंदुआ पकड़ लिया गया। इसके बाद ग्रामीणों ने राहत की सांस ली है।
26 जून को चौकीदार पर किया था हमला
26 जून को गांव फैजुल्लापुर के पास स्थित बंद खेतान फैक्ट्री में तेंदुए ने चौकीदार अजय कुमार पर हमला कर दिया था। इसके बाद वो भागकर छत पर चढ़ गया और उसकी वीडियो बनाकर वन विभाग को सूचना दी। जिसके बाद से वन विभाग की टीम तेंदुए को पकड़ने का प्रयास कर रही थी।
वन विभाग ने वन्यजीव विशेषज्ञ जीएस खुशालिया को मेरठ से बुलाकर तेंदुए को पकड़ने की जिम्मेदारी सौंपी थी, जिसके बाद टीम ने जाल में मुर्गी रखकर तेंदुए को पकड़ लिया। खुशालिया ने रेंज अधिकारी केके मिश्रा, वनकर्मी अकबर अली, मोहम्मद अशरफ के साथ मिलकर तेंदुए के निकलने वाले रास्ते पर पिंजरा लगाया। पिंजरे में एक मुर्गी बंद कर दी, जिसमें तेंदुआ फंस गया।