नई दिल्ली: पश्चिमी दिल्ली के राजा गार्डन इलाके में सोमवार दोपहर महाजन इलेक्ट्रॉनिक्स की इमारत में भीषण आग लगने से दो युवतियों समेत तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि एक अन्य की हालत नाजुक बनी हुई है। यह इमारत बेसमेंट के साथ तीन मंजिलों वाली है और हादसा तीसरी मंजिल पर स्थित दफ्तर में हुआ।
दिल्ली दमकल सेवा की टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आग पर काबू पाया और दफ्तर से चारों लोगों को बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया। दुर्भाग्यवश, तीन लोगों की इलाज के दौरान मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है। पुलिस मौके पर पहुंचकर छानबीन शुरू कर दी है, और मृतकों की पहचान करने का प्रयास जारी है। इस घटना के कारणों का पता लगाने के लिए जांच जारी है।