Kullu Landslide: हिमाचल प्रदेश के कुल्लू में एक बार फिर से भूस्खलन से भारी तबाही मची है. आनी विकास खंड निरमंड की ग्राम पंचायत घाटू के शर्मानी गांव में मंगलवार (9 सितंबर) की सुबह लगभग 2.00 बजे अचानक भूस्खलन हो गया. ग्राम पंचायत प्रधान भोगा राम ने इसकी पुष्टि की है. अब तक मिल सकी जानकारी के अनुसार, इस हादसे में एक ही परिवार के 5 सदस्य लापता बताए जा रहे हैं, जबकि घटनास्थल से एक शव बरामद हुआ है. गांव में दहशत का माहौल है और लोग पूरी तरह सहमे हुए हैं.
सुरक्षित स्थानों पर रहने की अपील
स्थानीय प्रशासन को सूचना दे दी गई है और राहत बचाव कार्य तेजी से चल रहा है. क्षेत्र में भारी बारिश के कारण हालात और भी गंभीर बने हुए हैं. प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे सुरक्षित स्थानों पर शरण लें और सतर्क रहें.
मलबे में दबे कई लोग
हादसा देर रात हुआ, जिस समय सब घरों में सो रहे थे. भूस्खलन के बाद कई लोग मलबे में दब गए, जिन्हें रेस्क्यू कर बाहर निकाला गया है. घायलों को नजदीकी निरमंड अस्पताल में इलाज के लिए भेजा गया है. वहीं, अभी भी पांच लोग लापता हैं. उनकी तलाश में सर्च ऑपरेशन चल रहा है. पुलिस प्रशासन, राजस्व विभाग, लोक निर्माण विभाग और स्वास्थ्य विभाग की टीमें मौके पर पहुंच गई हैं.
हिमाचल के कई हिस्सों में बारिश के आसार
मौसम विभाग ने मंगलवार (9 सितंबर) को कांगड़ा, शिमला, चंबा में दोपहर बाद हल्की बारिश के आसार जताए हैं. सुबह से हल्के बादल छाए रहने की संभावना है. वहीं, मौसम विभाग ने यह भी बताया कि आने वाले चार-पांच दिन तक मौसम ऐसा ही बना रहेगा.