स्पोर्ट्स डेस्क: भारतीय क्रिकेट टीम को न्यूजीलैंड ने पहली बार भारत में हराते हुए वनडे सीरीज अपने नाम कर ली है। टीम ने रविवार (18 जनवरी) को इंदौर में खेले गए तीसरे वनडे मैच में मेजबानों को 41 रन से हराया। इतना ही नहीं, भारतीय टीम होलकर स्टेडियम में पहला मैच हारी है। 338 रन का टारगेट चेज कर रही भारतीय टीम 46 ओवर में 296 रन पर ऑलआउट हो गई।
विराट कोहली ने 108 बॉल पर 124 रन की शतकीय पारी खेली, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके। न्यूजीलैंड की ओर से क्रिस्टियन क्लार्क और जैक फॉल्क्स 3-3 विकेट झटके। डेरिल मिचेल ने 137 और ग्लेन फिलिप्स ने 106 रनों की शतकीय पारियां खेलीं। दोनों ने 219 रन की साझेदारी भी की। टॉस हारकर पहले बैटिंग कर रही न्यूजीलैंड ने 8 विकेट खोकर 337 रन बनाए थे। शतक बनाने वाले डेरिल मिचेल प्लेयर ऑफ द मैच और सीरीज चुने गए।
टीमों के कप्तानों ने क्या कहा?
भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने कहा, यह निराशाजनक है। जिस तरह से हमने पहला मैच जीता। फिर 1-1 की बराबरी के बाद हारना। हमें कुछ एरिया में सुधार करने की जरूरत है। जिस तरह से विराट भाई बैटिंग कर रहे हैं, वह खास है। वर्ल्ड कप को ध्यान में रखते हुए नीतीश को पहले बैटिंग के लिए भेजा गया था।
वहीं, मैन ऑफ द सीरीज डेरिल मिचेल ने कहा, भारत में जीत हासिल करना बेहद खास है। मैं बॉल के अनुसार खेलने की कोशिश करता हूं। फिलिप्स को शतक बनाते देखना अच्छा था। वे चोट के कारण काफी समय से बाहर थे। इस टीम का हिस्सा रहना गर्व की बात है।
वहीं, न्यूजीलैंड के कप्तान माइकल ब्रेसवेल ने कहा, भारत जैसी टीम को उनके घर में पहली बार हराना स्पेशल है। हम दुनिया के नक्शे में हम एक छोटे देश हैं, लेकिन हम हमेशा एकजुटता के साथ प्रदर्शन करने की कोशिश करता हैं।
एक साझेदारी, जो गेम चेंजर साबित हुई
टॉस हारकर बैटिंग कर रही न्यूजीलैंड की शुरुआत खराब रही। टीम ने 58 रन पर 3 विकेट गंवा दिए थे। यहां डेरिल मिचेल और ग्लेन फिलिप्स ने चौथे विकेट के लिए 188 बॉल पर 219 रन की साझेदारी की।
कोहली का शतक भी जीत नहीं दिला सका
रन चेज में भारतीय टीम ने औसत शुरुआत की। टीम नियमित अंतराल पर विकेट गंवाती रही। ऐसे में कोहली एक छोर से अड़े गए। उन्होंने 108 बॉल पर 10 चौके और 3 छक्कों से सजी 124 रन की शतकीय पारी खेली। कोहली ने नीतीश रेड्डी (53 रन) और हर्षित राणा (52 रन) के साथ दो अर्धशतकीय साझेदारियां की। लेकिन, अपनी टीम को जीत नहीं दिला सकी।
रोहित, गिल, अय्यर और राहुल फेल रहे
भारतीय टीम की ओर से शुरुआती 4 विकेट के लिए कोई भी बड़ी साझेदारी नहीं हुई, जो हार का बड़ा कारण बना। रोहित शर्मा 11, शुभमन गिल 23, श्रेयस अय्यर 3 और केएल राहुल एक रन बनाकर आउट हुए।
दोनों टीमों की प्लेइंग-11
भारत: शुभमन गिल (कप्तान), रोहित शर्मा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, नीतीश कुमार रेड्डी, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह।
न्यूजीलैंड: माइकल ब्रेसवेल (कप्तान), डेवोन कॉन्वे, विल यंग, हेनरी निकोल्स, डेरिल मिचेल, ग्लेन फिलिप्स, मिच हे (विकेटकीपर), जैक फॉल्क्स, काइल जैमिसन, क्रिस्टियन क्लार्क, जैडन लेनोक्स।