उत्तर प्रदेश, राजनीति

UP: पशुपालकों को बढ़ावा देने की तैयारी, जानिए क्या है योजना

UP: पशुपालकों को बढ़ावा देने की तैयारी, जानिए क्या है योजना

UP News: उत्तर प्रदेश में गाय पालन को बढ़ावा देने के लिए प्रदेश की गो सेवा आयोग ने अमृत धारा स्कीम शुरू की है। जिसके क्रियान्वयन के लिए आयोग की कोर कमेटी की एक बैठक भी हुई, जिसमें गाय पालन को बढ़ावा देने के लिए इस अभियान को ग्राम स्तर तक पहुंचाने को लेकर चर्चा हुई। इस बैठक में आयोग के अध्यक्ष कृष्ण बिहारी गुप्त, पद्मश्री भारत भूषण त्यागी और जैविक ऊर्जा एवं कृषि विभाग के पूर्व सलाहकार पीएस ओझा और यूको बैंक के महाप्रबंधक आशुतोष सिंह भी शामिल हुए।

दरअसल, यूको बैंक ने किसानों और पशुपालकों की समृद्धि के लिए अमृतधारा स्कीम की शुरुआत की है। इस योजना के तहत गोवंश के संरक्षण और दुग्ध उत्पादन को बढ़ावा देने का लक्ष्य रखा गया है, ताकि देश के किसान आर्थिक रूप से समृद्ध हो सके और पशु पालन के बढ़ावा मिले। भारत सरकार की पशु कृषि आधारभूत संरचना विकास कोष योजना के तहत सभी बैंकों ने इसे लागू किया है।

आर्थिक आधार पर मजबूत होंगे किसान

अमृतधारा योजना दो वर्गों में विभाजित है। पहली छोटे किसानों और पशुपालकों के लिए है जिसमें दो से दस गाय पालने के लिए दस लाख रुपये तक का ऋण दिया जाएगा, इसमें तीन लाख तक का ऋण बिना किसी गारंटी के दिया जाएगा। इसमें दुग्ध उत्पादन और जैविक खेती को बढ़ावा, किसानों के बैंक खाते से सीधे भुगतान की सुविधा, दो लाख रुपये तक बीमा कवर होगा। वहीं दूसरे वर्ग में बड़े चिलिंग सेंटर और दुग्ध प्रसंस्करण संयंत्रों के लिए ऋण दिया जाएगा। जिससे छोटे किसानों और गोपालकों को अप्रत्यक्ष लाभ मिलेगा।

इस बारे में पद्मश्री भारत भूषण ने कहा कि प्राकृतिक संसाधनों, कृषि, पशुपालन और मानव जीवन के बीत संतुलन बनाना आवश्यक है। इस योजना ने न सिर्फ किसानों की आय में बढ़ोतरी होगी बल्कि पशुपालन और गोसेवा को भी बढ़ावा मिलेगा। ये योजना किसानों के आर्थिक उत्थान के लिए आधार बनेगी। गो सेवा आयोग ने इस योजना को और प्रभावी बनाने के लिए और बड़े कदम उठाने की भी अपील की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *