Janmashtami 2025: बरेली में यातायात पुलिस ने 21 घंटे का डायवर्जन लागू किया है। यह फैसला श्रीकृष्ण जन्माष्टमी को ध्यान में रखते हुए लिया गया है। एसपी यातायात अकमल खान ने आवश्यक सेवा को छोड़कर बाकी भारी वाहनों के लिए नियमावली तय की है। शहर में भारी वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। शनिवार सुबह सात बजे से रविवार सुबह चार बजे तक सभी तरह के भारी वाहन, ट्रैक्टर-ट्रॉलियां (आवश्यक वस्तुओं जैसे दूध, पेट्रोलियम पदार्थ व सब्जी वाहनों को छोड़कर) झुमका तिराहा, रोड नंबर एक परसाखेड़ा, विलवा, विलयधाम, लालपुर गांव कट, नवदिया झादा, ट्रांसपोर्ट नगर, बुखारा मोड़, रामगंगा तिराहा से नहीं निकल सकेंगे।
रूट डायवर्जन
-
– दिल्ली, रामपुर, नैनीताल रोड, पीलीभीत रोड की तरफ से आने वाले भारी वाहन जिनको बदायूं की तरफ जाना है, वह बड़ा बाइपास, झुमका तिराहा से विलवा, विलयधाम, इन्वर्टिस से होकर फतेहगंज पूर्वी से नवादा मोड़ होकर दातागंज, देवचरा से जा सकेंगे। इसी मार्ग से वापस भी आ सकेंगे।
-
– दिल्ली, रामपुर, नैनीताल, पीलीभीत व लखनऊ की ओर से आने वाले भारी वाहन जिनको बरेली आना है, वह बड़ा बाइपास से झुमका तिराहा से रोड नंबर एक, परसाखेड़ा औद्योगिक क्षेत्र में व बड़ा बाइपास से इन्वर्टिस तिराहे से ट्रांसपोर्ट नगर तक आ सकेंगे व इसी मार्ग से जा सकेंगे।
-
– दिल्ली, रामपुर की ओर से आने वाले भारी वाहन जिनको लखनऊ की तरफ जाना है वे बड़ा बाईपास से झुमका तिराहा, विलवा, विलयधाम, इन्वर्टिस तिराहा से जा सकेंगे व लखनऊ से दिल्ली की तरफ जाने वाले वाहन भी इसी मार्ग से जा सकेंगे।
एसपी यातायात मोहम्मद अकमल खान ने बताया कि जन्माष्टमी पर प्रमुख मंदिरों के रास्तों व सार्वजनिक स्थानों पर श्रद्धालुओं की भीड़ रहेगी। नगरवासियों से अनुरोध है कि वह वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करें और असुविधा से बचें।