Char Dham Yatra 2025: बाबा केदारनाथ के कपाट खुल गए हैं। उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने बाबा केदारनाथ के दर्शन किए। इस दौरान बाबा केदारनाथ की धूमधाम से पूजा की गई और बाबा का स्वागत किया गया। इस बीच उत्तराखंड के मौसम विभाग ने पूर्वानुमान जताते हुए कहा है कि राज्य के कई जिलों में आंधी, बारिश और ओलावृष्टि होने की संभावना है। इसे लेकर अलर्ट भी जारी किया गया है।
जय बाबा केदार!#CharDhamYatra2025 pic.twitter.com/8e8fpTK26W
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) May 2, 2025
मौसम विभाग की ओर से केदारनाथ-यमुनोत्री समेत चारधाम यात्रा रूट के लिए भी ये अलर्ट जारी किया गया है। दो मई और आगामी कुछ दिनों के लिए ये अलर्ट जारी किया गया है, जिसके बाद से प्रशासन अलर्ट मोड पर है। बता दें कि दो मई से अगले दो दिन तक आंधी, ओलावृष्टि को लेकर येलो एवं ऑरेंज अलर्ट जारी किया या है। वहीं चार धाम यात्रा मार्गों पर बारिश की भी संभावना जताई गई है।
यमुनोत्री धाम में बारिश शुरू
मौसम विभाग ने बताया कि इस दौरान 50 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से हवाएं चल सकती है। देहरादून, उत्तरकांशी, नैनीताल और चंपावत जिलों में अनेक जगहों पर समेत अन्य इलाकों में हल्की से मध्यम स्तर की बारिश देखने को मिल सकती है। बता दें कि नैनीताल में धुंध के चलते शुक्रवार को तेज बारिश हुई। बारिश के बाद से ही तापमान में गिरावट देखने को मिल रही है। बता दें कि उत्तरकासी जिले में गुरुवार की दोपहर के बाद से ही मौसम बदला हुआ है। वहीं यमुनोत्री धाम में भी बारिश शुरू हो गई है। जबकि गंगोत्री धाम में तेज हवाओं के साथ बारिश की संभावना बनी हुई है।