एंटरटेनमेंट डेस्क: केएल राहुल और अथिया शेट्टी बीते दिनों ही न्यू पेरेंट्स बने थे। परिवार में किरकारी गूजने से केएल राहुल से लेकर सुनील शेट्टी तक उत्साहित हो उठे। अब इस बेबी गर्ल की झलक के साथ ही केएल राहुल और अथिया शेट्टी ने बेटी का नाम दुनिया को बता दिया है। ये कहना गलत नहीं होगा कि सुनील शेट्टी की नातिन का नाम काफी ज्यादा यूनिक है, चलिए आपको नाम के साथ ही इसका मतलब भी बताते हैं।
क्या है बेटी का नाम
केएल राहुल के जन्मदिन के खास मौके पर पर अथिया शेट्टी ने अपनी बेटी की पहली झलक दुनिया को दिखाई है। इसके साथ ही उन्होंने बेटी का नाम भी बता दिया है। सामने आए इस पोस्ट में एक खास तस्वीर पोस्ट की है, जिसमें केएल राहुल अपनी बेटी को गोद मे लिए नजर आ रहे हैं और सामने खड़ी अथिया उसे हल्के हाथों से छू रही हैं। तस्वीर काफी प्यारी है। इसके साथ ही उन्होंने कैप्शन में बेटी के नाम का खुलासा किया, जो कि इवार है। कैप्शन में उन्होंने लिखा, ‘हमारी बच्ची, हमारा सबकुछ। इवारा – भगवान का उपहार।’