देश-दुनिया, राजनीति

Kishtwar Cloudburst: JK के किश्तवाड़ में फटा बादल, अब तक 40 की मौत, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

Kishtwar Cloudburst: JK के किश्तवाड़ में फटा बादल, अब तक 40 की मौत, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

Kishtwar Cloudburst: जम्मू कश्मीर के किश्तवाड़ जिले के सब डिवीजन पद्दार में बादल फटने घटना सामने आई है। इससे मचैल चंडी माता मंदिर जाने वाले लोग इसकी चपेट में आ गए। जम्मू-कश्मीर में जम्मू क्षेत्र के मचैल गांव में स्थित दुर्गा माता का एक मंदिर है। इस मन्दिर को ‘मचैल माता मन्दिर’ के नाम से जाना जाता है। किश्तवाड़ में बादल फटने की घटना में मरने वालों की संख्या अब 40 पहुंच गई है। जम्मू एवं कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने किश्तवाड़ जिले में गुरुवार को बादल फटने से हुई जनहानि के बाद शुक्रवार को स्वतंत्रता दिवस समारोह के दौरान ‘एट होम’ चाय पार्टी और सांस्कृतिक कार्यक्रम रद्द कर दिए हैं। हालांकि, औपचारिक कार्यक्रम – भाषण, मार्च पास्ट आदि योजना के अनुसार ही होंगे।

वहीं, किश्तवाड़ के चिसोटी-पद्दार में बादल फटने की घटना के बाद प्रशासन ने हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं। सहायता डेस्क/नियंत्रण कक्ष नंबर से परिजनों को जरूरी सूचना मुहैया कराई जा रही है। इसी बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया, ‘मेरी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में बादल फटने और बाढ़ से प्रभावित सभी लोगों के साथ हैं। स्थिति पर कड़ी नज़र रखी जा रही है। बचाव और राहत अभियान जारी है। ज़रूरतमंदों को हर संभव सहायता प्रदान की जाएगी।’

Kishtwar Cloudburst Helpline Number: प्रशासन ने जारी किए मदद को मोबाइल नंबर

केंद्रीय गृह मंत्री दिया हरसंभव मदद का भरोसा

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने किश्तवाड़ में बादल फटने से प्रभावित लोगों की हरसंभव मदद का भरोसा दिया है। अमित शाह ने एक्स पर लिखा है कि किश्तवाड़ जिले में बादल फटने की घटना पर जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल और मुख्यमंत्री से बात की। स्थानीय प्रशासन राहत और बचाव कार्य चला रहा है। एनडीआरएफ की टीमें तुरंत घटनास्थल पर पहुँच गई हैं। हम स्थिति पर कड़ी नज़र रख रहे हैं और हर परिस्थिति में जम्मू-कश्मीर के लोगों के साथ मजबूती से खड़े हैं। ज़रूरतमंद लोगों को हर संभव सहायता का आश्वासन दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *