मनोरंजन

कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा के घर आई नन्ही परी, हुई नॉर्मल डिलीवरी  

कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा के घर आई नन्ही परी, हुई नॉर्मल डिलीवरी  

एंटरटेनमेंट डेस्‍क: बॉलीवुड एक्‍ट्रेस कियारा आडवाणी और उनके पति एक्‍टर सिद्धार्थ मल्होत्रा अब पेरेंट्स बन गए हैं। कियारा ने मंगलवार रात को मुंबई के एचएन रिलायंस हॉस्पिटल में बेटी को जन्म दिया है। कियारा सोमवार को हॉस्पिटल में भर्ती हुई थीं, जहां उनकी नॉर्मल डिलीवरी हुई है। कियारा और बेबी दोनों हेल्दी हैं।

सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी ने बुधवार को इसकी ऑफिशियल अनाउंसमेंट की है। एक पोस्ट में कपल ने लिखा है- ‘हमारे दिल भर चुके हैं और हमारी दुनिया हमेशा के लिए बदल चुकी है। हमें बेटी का आशीर्वाद मिला है।’ फैंस इस खुशखबरी के बाद कपल की बेटी की पहली झलक का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा के घर आई नन्ही परी, हुई नॉर्मल डिलीवरी  

2023 में की थी शादी

बताते चलें कि सिद्धार्थ और कियारा ने फिल्म ‘शेरशाह’ में साथ काम किया था। शूटिंग के सेट पर दोनों ने एक-दूसरे को डेट करना शुरू किया था। सिद्धार्थ और कियारा ने 7 फरवरी, 2023 को जैसलमेर के सूर्यगढ़ पैलेस में शादी की थी। ये एक इंटिमेट वेडिंग थी, जिसमें करीबी रिश्तेदार और दोस्त ही शामिल हुए थे। शादी के एक साल बाद फरवरी 2025 में कपल ने खूबसूरत अंदाज में गुड न्यूज शेयर की थी।

प्रेग्नेंसी के चलते कियारा ने छोड़ी थी डॉन 3

बताते चलें कि कियारा आडवाणी फरहान अख्तर के निर्देशन में बन रही फिल्म डॉन 3 में रणवीर सिंह के साथ नजर आने वाली थीं, हालांकि प्रेग्नेंसी अनाउंस करने के बाद कियारा ने फिल्म छोड़ दी थी। वो फिलहाल मेटरनिटी ब्रेक पर हैं।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *