Kerala News: मलयाली फिल्मों के फेमस एक्टर और सीपीआई (एम) से कोल्लम के विधायक मुकेश एम. के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। अभिनेत्री मीनू मुनीर ने पहले फेसबुक पोस्ट के जरिए मुकेश समेत सात लोगों पर फिल्म के सेट में शारीरिक शोषण करने का आरोप लगाया, उसके बाद केरल पुलिस को लिखित शिकायत दी।
केरल पुलिस ने गुरुवार (29 अगस्त) को एक्टर मुकेश के अलावा साउथ एक्टर जयसूर्या सहित सात लोगों के खिलाफ बीएनएस की धारा 354 के तहत मामला दर्ज किया है। इन सभी आरोपियों का जिक्र मीनू ने अपनी फेसबुक पोस्ट में किया था। इस मामले की जांच एसआईटी (स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम) करेगी, जिसे मलयाली फिल्म इंडस्ट्री में हो रहे सेक्शुअल हैरेसमेंट के मामलों की जांच के लिए गठित किया गया है।
एक्टर जयसूर्या पर भी आरोप
मीनू मुनीर ने न्यूज एजेंसी ANI से कहा कि मैं एक दिन बाथरुम से बाहर आ रही थी। तभी जयसूर्या ने मुझे पीछे से गले लगा लिया और फिर जबरदस्ती किस करने लगे। इसके कुछ समय बाद एक्टर इडावेलू बाबू ने मेरे साथ शारीरिक संबंध बनाने की इच्छा रखने की बात कही थी।
इससे पहले मीनू मुनीर ने अपनी फेसबुक पोस्ट में भी साल 2013 की घटना का जिक्र करते हुए कहा था कि फिल्म के सेट पर उनके साथ फिजिकल और वर्बल हैरेसमेंट हुआ है।
मुझे पैसों के लिए ब्लैकमेल किया जा रहा था: एक्टर मुकेश
मीनू का पोस्ट वायरल होने के बाद एक्टर मुकेश ने भी पोस्ट के जरिए सफाई पेश की थी। उन्होंने लिखा था- सच्चाई सामने आनी ही चाहिए, कानूनी कार्यवाही का सामना करना ही पड़ेगा। मैं अपने और उन सभी निर्माताओं के खिलाफ लगाए जा रहे आरोपों की जांच का स्वागत करता हूं। इस मामले में निष्पक्ष और पारदर्शी जांच की जरूरत है। तब ही आरोपों की असलियत सामने आएगी।