देश-दुनिया, राजनीति

केरल की घटना दर्शाती है RSS का घिनौना चरित्र: Sanjay Singh

केरल की घटना दर्शाती है RSS का घिनौना चरित्र: Sanjay Singh

Sanjay Singh News: ​आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने केरल के युवा इंजीनियर आनंदू अजी की आत्महत्या पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) पर सीधा और तीखा हमला बोला है। सांसद संजय सिंह ने कहा कि ​केरल की यह घटना RSS के तथाकथित ‘राष्ट्रवाद’ के चेहरे पर एक काला धब्बा है। यह सिर्फ एक आत्महत्या नहीं है, यह एक युवा आत्मा की हत्या है, जिसके लिए सीधे तौर पर RSS और उसका विकृत ‘चाल, चरित्र और चेहरा’ जिम्मेदार है।”

उन्होंने कहा, क्या देश को पता है कि जिस आनंदू को चार साल की उम्र से RSS ने अपने शाखाओं में ‘संस्कार’ देने के नाम पर बुलाया, उसी संस्था ने वर्षों तक उसका यौन शोषण किया? यह कैसा ‘संस्कार’ है जो एक मासूम बच्चे को 26 साल की उम्र तक मानसिक यंत्रणा देता रहा कि अंततः उसे मौत को गले लगाना पड़ा? यह आरएसएस का घिनौना और आपराधिक चरित्र है।”

AAP की तीन प्रमुख मांगे

संजय सिंह ने मामले पर तीन प्रमुख मांगे की हैं…

​-सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में जाँच

-दोषियों की पहचान और गिरफ्तारी

-पीड़ित परिवार को न्याय और सुरक्षा

संजय सिंह ने में कहा, “हम चुप नहीं बैठेंगे। आनंदू को न्याय दिलाने के लिए आम आदमी पार्टी सड़कों से लेकर संसद तक आवाज उठाएगी। RSS को जवाब देना होगा कि उसके भीतर इस तरह के आपराधिक कृत्य क्यों हो रहे हैं।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *