Karnataka: कर्नाटक के हासन जिले में शुक्रवार रात गणेश विसर्जन जुलूस के दौरान एक भीषण हादसा हो गया। एक ट्रक श्रद्धालुओं की भीड़ में घुस गया। प्राप्त जानकारी के मुताबिक, हादसे में आठ लोगों की मौत हो गई और 20 से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल बताये जा रहे हैं।
यह घटना हासन जिले के होसहल्ली गांव में रात करीब 8:45 बजे गणेश चतुर्थी के अंतिम दिन हुई। पुलिस सूत्रों ने बताया कि मृतकों में ज्यादातर युवा लड़के शामिल हैं। सभी घायलों को हासन के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि ट्रक के चालक ने नियंत्रण खोकर श्रद्धालुओं को कुचल दिया। ग्रामीणों का कहना है कि लॉरी के पहिये के नीचे दबकर चार लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
Huge tragedy hits Hole Narasipura of Hasan district as speeding truck gushes into the Ganesh idol procession. Atleast 6 dead, several are seriously injured. pic.twitter.com/rCNLo2t2B0
— Aishwarya Kapoor (@aishkapoor) September 12, 2025