एंटरटेनमेंट डेस्क: बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत अपनी बातों को बेबाकी से रखने के लिए जानी जाती हैं। इस कारण कई बार वह कंट्रोवर्सी का शिकार भी हुईं। पिछले दिनों एक्ट्रेस ने एक इवेंट में शाहरुख खान और अपने स्ट्रगल की तुलना की। अपने स्ट्रगल को वह ज्यादा मुश्किल बताती हैं।
हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले हफ्ते नई दिल्ली में हुए एक इवेंट में कंगना रनौत ने अपने करियर को लेकर बातचीत की। वह कहती हैं, ‘मुझे इतनी सक्सेस क्यों मिली? शायद ही कोई और होगा जो गांव से आकर मेनस्ट्रीम में इतनी सक्सेस हासिल कर पाया हो। आप शाहरुख खान की बात करें, वे दिल्ली से हैं, कॉन्वेंट में पढ़े हैं। लेकिन मैं एक ऐसे गांव (भांबला) से हूं, जिसके बारे में किसी ने सुना भी नहीं होगा।’
हिमालच के एक गांव से निकलकर बनाई बॉलीवुड में पहचान
कंगना रनौत का जन्म 23 मार्च, 1986 को हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले के एक छोटे से कस्बे भांबला में हुआ। मां एक स्कूल टीचर थीं, पिता अपना व्यवसाय करते थे। परिवार की नाराजगी के बावजूद वह दिल्ली आईं, थिएटर में अभिनय करना शुरू किया। फिल्म ‘गैंगस्टर’ से साल 2006 में बॉलीवुड डेब्यू किया। एक्टिंग के अलावा बतौर डायरेक्टर भी काम किया। अब वह राजनीति में सक्रिय हैं।