मनोरंजन

कानूनी विवादों में फंसी ‘Jolly Llb 3’, पुणे की कोर्ट ने अक्षय-अरशद को भेजा नोटिस

कानूनी विवादों में फंसी 'Jolly Llb 3', पुणे की कोर्ट ने अक्षय-अरशद को भेजा नोटिस

एंटरटेनमेंट डेस्‍क: पुणे की एक कोर्ट ने एक्टर अक्षय कुमार और अरशद वारसी को उनकी आने वाली फिल्म ‘जॉली एलएलबी 3’ को लेकर नोटिस भेजा है। न्यूज 18 की खबर के मुताबिक, यह नोटिस वकील वाजिद खान बिदकर की शिकायत के बाद जारी किया गया। बिदकर ने दावा किया है कि फिल्म में लीगल सिस्टम और कोर्ट की कार्यवाही का मजाक उड़ाया गया है।

अपनी याचिका में बिदकर ने कहा कि जॉली एलएलबी 3 में लीगल प्रोफेशन को अपमानजनक तरीके से दिखाया गया है और फिल्म कोर्ट का अपमान करती है। बिदकर ने फिल्म के एक सीन पर भी आपत्ति जताई, जिसमें जजों को ‘मामू’ कहा गया है। कोर्ट ने अक्षय कुमार और अरशद वारसी को 28 सितंबर को हाजिर होने के लिए कहा है।

फिल्म के खिलाफ पहले भी हुई शिकायत

‘जॉली एलएलबी 3’ के खिलाफ यह पहली शिकायत नहीं है। पहले भी फिल्म कानूनी विवाद में फंसी थी। अजमेर जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष चंद्रभान राठौड़ ने फिल्म के खिलाफ केस दायर किया था। हालांकि, जून 2025 में फिल्म के खिलाफ अजमेर में दायर केस को राजस्थान हाईकोर्ट ने खारिज कर दिया था।

अदालत ने आदेश देते हुए कहा था कि कोई भी दावा आशंकाओं पर नहीं चल सकता है। फिल्म अभी निर्माणाधीन है, ऐसे में यह कहना कि फिल्म में जज और वकीलों की छवि धूमिल करने का प्रयास किया जा रहा है। यह केवल आशंका मात्र है। कोर्ट ने कहा था कि सिनेमैटोग्राफी एक्ट-1952 के तहत रिलीज से पहले फिल्म का कंटेंट सार्वजनिक नहीं किया जा सकता है। फिल्म के किसी सीन को लेकर अगर आपत्ति है तो इसके खिलाफ सेंसर बोर्ड में शिकायत और अपील का प्रावधान है।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *