NPCIL Assistant Recruitment 2024: न्यूक्लियर पावर कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड में असिस्टेंट ग्रेड 1 के 58 पदों पर भर्तियां की जाएंगी. आवेदन करने की अंतिम तिथि 25 जून 2024 है. आवेदकों की आयु 21 से 28 वर्ष के बीच होनी चाहिए. आवेदन शुल्क 100 रुपये है. SC, ST, दिव्यांग और महिला उम्मीदवारों के लिए कोई शुल्क नहीं है. योग्यता: मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या कॉलेज से कम से कम 50 फीसदी अंकों के साथ बैचलर डिग्री होनी चाहिए.
आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट npcilcareers.co.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन जमा कर सकते हैं. इस भर्ती अभियान के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 5 जून से शुरू हो गई है. उम्मीदवार 25 जून 2024 तक आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने के लिए पहले रजिस्ट्रेशन करना होगा. इसके बाद रजिस्ट्रेशन डिटेल्स के जरिए लॉगिन करके आवेदन कर सकते हैं.
NPCIL Assistant Recruitment 2024: ये है रिक्ति विवरण
न्यूक्लियर पावर कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (NPCIL) ने असिस्टेंट ग्रेड 1 के कुल 58 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं. इसके तहत असिस्टेंट ग्रेड 1 (एचआर) के 29 पद, असिस्टेंट ग्रेड 1 (फाइनेंस एंड अकाउंट्स) के 17 पद और असिस्टेंट ग्रेड 1 (जनरल मैनेजमेंट) के 12 पद शामिल हैं.
NPCIL Assistant Recruitment 2024: जरूरी शैक्षिक योग्यता
NPCIL में असिस्टेंट ग्रेड 1 पदों के लिए आवेदन करने के लिए, उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या कॉलेज से न्यूनतम 50% अंकों के साथ स्नातक की डिग्री होनी चाहिए.
NPCIL Assistant Recruitment 2024: उम्र सीमा
इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु 28 वर्ष होनी चाहिए. हालांकि, आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को ऊपरी आयु सीमा में छूट दी जाएगी.
NPCIL Assistant Recruitment 2024: इतना देना होगा आवेदन शुल्क
आवेदन शुल्क के रूप में अभ्यर्थियों को 100 रुपये का भुगतान करना होगा. जबकि एससी, एसटी, दिव्यांग और महिला उम्मीदवारों के लिए कोई शुल्क नहीं रखा गया है.
NPCIL Assistant Recruitment 2024: ये है जरूरी डेट्स
- आवेदन प्रोसेस शुरू होने की तारीख: 05 जून 2024
- आवेदन करने की आखिरी तारीख: 25 जून 2024