उत्तर प्रदेश, राजनीति

सहारनपुर में रिश्वत लेते पकड़े गए विकास प्राधिकरण के JE, कर्मचारी भी गिरफ्तार

सहारनपुर में रिश्वत लेते पकड़े गए विकास प्राधिकरण के JE, कर्मचारी भी गिरफ्तार

सहारनपुर: जिले में एंटी करप्शन की टीम ने सहारनपुर विकास प्राधिकरण (SDA) से 50 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए जेई और चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी (मेट) को गिरफ्तार किया है। आरोपी एक मकान के बनवाने के लिए एक लाख रुपये मांग रहा था। पीड़ित ने चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी को पैसे दिए। उसके बाद ऑफिस में बैठकर जेई पैसा गिन रहा था। तभी एंटी करप्शन की टीम पहुंच गई और दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। दोनों को पकड़कर थाने लेकर आ गई। दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। दोनों आरोपियों का मेडिकल कराया। थाना सदर बाजार में मुकदमा दर्ज किया गया है।

थाना मंडी क्षेत्र की वर्धमान कॉलोनी के रहने वाले मयंक प्रकाश पांडे लगभग 80 गज में अपना मकान बना रहे थे। उन्हें किसी बात की परेशान न हो, उन्होंने सहारनपुर विकास प्राधिकरण में जोन-7 के जेई रविंद्र श्रीवास्तव से संपर्क किया और नक्शा पास कराने की बात कही। पीड़ित ने बताया कि उन्होंने 100 गज से कम प्‍लॉट का एरिया होने की बात कही। जिस पर जेई ने 100 गज से कम पर नक्शा पास होने से मना कर दिया और एक लाख देने को कहा, जिस पर 50 हजार रुपये शनिवार को देना तय हुआ।

ऐसे गिरफ्त में फंसे

पीड़ित का आरोप है कि जब उसे पता चला कि 100 गज से कम में कोई नक्शा नहीं है। जिस पर पीड़ित ने उन्हें इग्नोर करना शुरू कर दिया। आरोप है कि वो बार-बार फोन कर उनसे पैसों की डिमांड करते रहे। वो काफी परेशान हो गए थे। इसके बाद इसकी शिकायत एंटी करप्शन की टीम से की। पीड़ित ने एंटी करप्शन को फोन में रिकॉर्डिंग भी सुनाई। इसके बाद एंटी करप्शन की टीम ने जाल बिछाया। शनिवार करीब 11 बजे एंटी करप्शन की टीम ने पीड़ित मयंक को 50 हजार रुपये में केमिकल लगाकर दिया। उसने ऑफिस में जाकर पैसा दिया।

पीड़ित ने चतुर्थ कर्मचारी वैभव को पैसे देने को कहा। पीड़ित ने वैभव को पैसा दिया। उसके बाद चतुर्थ कर्मचारी ने जेई रविंद्र श्रीवास्तव को पैसा दे दिया। दोनों बैठकर पैसा गिन रहे थे। तभी एंटी करप्शन की टीम ने उन्हें दबोच लिया। एंटी करप्शन की टीम पहले ही ऑफिस में जाल बिछाए बैठी थी। दोनों को पकड़कर गाड़ी में बैठाया और थाना सदर बाजार में ले आई। यहां पर दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। पुलिस ने दोनों का मेडिकल परीक्षण कराया।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *