वर्ल्ड अपडेट्स: जापान के प्रधानमंत्री शिगेरु इशिबा ने इस्तीफा देने का निर्णय लिया है। यह जानकारी जापानी मीडिया NHK ने दी। उनके अनुसार, इशिबा ने यह कदम सत्तारूढ़ लिबरल डेमोक्रेटिक पार्टी (LDP) के भीतर विभाजन से बचने के लिए उठाया है। उनकी गठबंधन सरकार जुलाई में हुए ऊपरी सदन (हाउस ऑफ काउंसिलर्स) के चुनाव में हार गई थी। इशिबा ने इसके लिए हाल ही में माफी मांगी थी और कहा था कि वह इस्तीफा देने के बारे में निर्णय लेंगे।
जुलाई, 2025 में हुए चुनाव में इशिबा की अगुवाई वाली एलडीपी-कोमेइटो गठबंधन को करारी हार का सामना करना पड़ा। गठबंधन ने 50 सीटों का लक्ष्य रखा था, लेकिन केवल 47 सीटें ही जीत सकी, जिसके चलते उनकी सरकार दोनों सदनों में बहुमत खो बैठी। यह जापान की राजनीति में एक ऐतिहासिक झटका था।
इशिबा को हटाओ आंदोलन हो गया था तेज
चुनावी हार के बाद के LDP भीतर ‘इशिबा को हटाओ’ आंदोलन तेज हो गया था। पार्टी के कुछ नेताओं और सांसदों ने उनके नेतृत्व पर सवाल उठाए, जिससे उनकी स्थिति कमजोर हो गई। इशिबा ने पार्टी में एकता बनाए रखने के लिए इस्तीफा देने का फैसला किया है।
इशिबा ने हाल ही में अमेरिका के साथ एक व्यापार समझौते किया है, जिसमें जापानी ऑटोमोबाइल पर टैरिफ को 25% से घटाकर 15% किया गया। इस समझौते को निवेशकों ने सराहा, लेकिन यह उनकी कुर्सी नहीं बता पाया। कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक, इशिबा ने इस समझौते के बाद इस्तीफा देने का समय चुना ताकि राजनीतिक अस्थिरता से बचा जा सके।