Jammu-Kashmir: जम्मू-कश्मीर के एयरपोर्ट के पास गुरुवार शाम धमाके की आवाज सुनी गई। प्राप्त जानकारी के मुताबिक, पाकिस्तान की ओर से आठ मिसाइलें दागी गई हैं। इन पाकिस्तानी मिसाइल को इंडियन एयर डिफेंस सिस्टम ने हवा में ही मार गिराया है।
पाकिस्तान के मिसाइल अटैक से किसी तरह की जनहानि नहीं हुई है। ये मिसाइलें जमीन पर गिर ही नहीं पाई हैं। उससे पहले ही इन्हें तहस-नहस कर दिया गया। इस दौरान शहर में जंगी सायरन बजाए गए हैं। हाई अलर्ट के बीच ब्लैकआउट किया गया है। स्थानीय लोगों को घर से बाहर न निकलने का निर्देश दिया गया है।
बताया जा रहा है कि पाकिस्तान ने मिसाइलों को रावलपिंडी से छोड़ा था। भारत ने एक बार फिर पाकिस्तान के हमले की साजिश को नाकाम कर दिया है। दुश्मन देश पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों को नष्ट करने के लिए भारत का ऑपरेशन सिंदूर अभी भी जारी है।
Pakistan has targeted Jammu with loitering munitions; Indian Air Defence guns are firing back pic.twitter.com/jWFanwt8hC
— ANI (@ANI) May 8, 2025